डबवाली में उप मंडल स्तर के पहले ब्लड बैंक का उपायुक्त प्रदीप कुमार ने किया उद्ïघाटन
Dabwalinews.com
डबवाली, 05 मार्च। डबवाली वासियों को अब आपातकालीन समय में रक्त के लिए सिरसा या भठिंडा रैफर करने की आवश्यकता नहीं रहेगी, क्योंकि अब यह सुविधा डबवाली में ही ब्लैड बैंक में उपलब्ध होगी।डबवाली नागरिक अस्पताल बने ब्लड बैंक का उद्ïघाटन शुक्रवार को उपायुक्त प्रदीप कुमार ने उद्ïघाटन किया और डबवाली वासियों को ब्लड बैंक के रूप में क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में बढोतरी होने पर बधाई दी। उपायुक्त ने कहा कि उपमंडल स्तर पर स्थापित होने वाला यह प्रदेश का पहला ब्लड बैंक है, जोकि डबवाली के साथ-साथ पूरे सिरसा जिला के लिए बड़े गर्व की बात है। यह ब्लड बैंक क्षेत्र वासियों स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टिï से बेहद कारगर साबित होगा।
ब्लैड बैंक के उद्ïघाटन अवसर पर सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा, रणबीर सिंह राणा, जगरूप सिंह सक्ताखेड़ा, सर्वजीत सिंह मसीतां, एसएमओ डा. एमके भादू, डा. सुखवंत सिंह, डा. मोहित मधुरकर सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सक, स्टाफ सदस्य व आमजन मौजूद थे। इस अवसर पर उपायुक्त ने अस्पताल प्रांगण में फलदार पौधा भी लगाया और सामाजिक संस्था 'अपनेÓ के पदाधिकारियों ने उपायुक्त प्रदीप कुमार को स्मृति चिह्नï भेंटकर सम्मानित किया।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि इमरजेंसी के समय तथा ऑपरेशन में जब ब्लड की जरूरत होती है तब हमें दूसरे के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है, ऐसे में यह ब्लड बैंक रक्त की पूर्ति के लिए बहुत कारगर साबित होता है। ब्लड बैंक के यहां स्थापित होने से इमरजेंसी के समय जरूरतमंद को रक्त के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी तथा इससे चिकित्सकों को भी सुविधा रहेगी और मरीज का बेहतर ढंग से ईलाज कर सकेंगे। इस ब्लड बैंक से न केवल डबवाली निवासियों को बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक में 300 यूनिट तक रक्त स्टोरेज व टैस्टिंग तथा हर ब्लडग्रुप के रक्त की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने कहा कि सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का प्रत्येक क्षेत्र के विकास में योगदान रहता है, ऐसे में इस ब्लड बैंक के सुचारु क्रियांवयन में भी वे अपना सदैव योगदान दे। उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय कार्य तथा निस्वार्थ सेवा है। निस्वार्थ भावना से की गई सेवा ही सच्ची जनसेवा है। निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाला व्यक्ति हमेशा जीवन की ऊंचाई को छूता है। इसलिए कोई भी क्षेत्र में हो, अपनी बेहतर सेवाएं देते हुए समाज की समृद्घि व उन्नति में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है, यह केवल एक व्यक्ति ही दूसरे व्यक्ति को दे सकता है। केवल रक्तदाताओं के सहयोग से ही मरीजों-घायलों और थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों तथा अन्य जरुरतमंदों को रक्त मुहैया करवाया जा सकता हैं।
उपायुक्त ने ब्लड बैंक व अस्पताल का किया निरीक्षण, लघु स्वास्थ्य शिक्षा पुस्तकालय का किया उद्घाटन
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने ब्लड बैंक में बने रजिस्ट्रेशन कक्ष, लैब, ब्लड डोनर कक्ष, ब्लड स्टोरेज कक्ष, रिकार्ड रूम का गहनता से निरीक्षण किया और सीएमओ से पूर्ण जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया और स्टॉफ से भी बातचीत की। ब्लड बैंक के उद्घाटन अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। उपायुक्त ने रक्तदाताओं के साथ बातचीत की और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान मानव जाति के लिए एक महान सेवा है। उन्होंने कहा कि रक्त देने से रक्तदाता के शरीर पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता और कुछ ही दिनों में रक्त की पूर्ति हो जाती है। उन्होंने रक्तदाता को बैज लगाकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने अस्पताल में लघु स्वास्थ्य शिक्षा पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया तथा सुरक्षित मातृत्व पंपलेट का भी विमोचन किया। उन्होंने कहा कि लघु स्वास्थ्य शिक्षा पुस्तकालय में मरीजों के परिजन पुस्तकें पढ़ कर या टेलिविजन देख कर अपना समय व्यतीत कर सकते हैं।
एसएमओ एमके भादू ने बताया कि एक नवंबर 2018 को हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल ने डबवाली नागरिक अस्पताल को 100 बैड तक किया था, इनमें से 12 प्राइवेट बैड भी शामिल है। उन्होंने बताया कि डबवाली नागरिक अस्पताल वर्ष 1999 से सेवाएं प्रदान कर रहा है तथा लगभग 20 चिकित्सक व अन्य सहायक स्टॉफ भी है। अस्पताल में आंख, नाक, कान, दंत चिकित्सक व अन्य बीमारियों के चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
Source Link - Press Release
Labels:
health
No comments:
Post a Comment