रेल बेचने की तैयारी कर रही मोदी सरकार : अनिल व्यास

Dabwalinews.com
सिरसा। नार्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के नवनियुक्त जोनल अध्यक्ष अनिल व्यास के पहली बार सिरसा आगमन पर यूनियन के अधिकारियों व सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया।कार्यक्रम में कृष्णा देवी एवं सुरेंद्र मलिक आईपीएफ की विदाई पार्टी का भी आयोजन किया गया। जोनल अध्यक्ष अनिल व्यास ने कहा कि रेलवे के अंदर यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है कि स्थानांतरण एवं सेवानिवृत्ति के दौरान विदाई पार्टी देना कर्मचारी के लिए गर्व का विषय होता है। इसी के साथ उन्होंने रेलवे के लिए युवाओं और महिलाओं को आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सरकार न सिर्फ किसान विरोधी है, बल्कि मजदूर विरोधी भी है। उन्होंने कहा कि आज भारतीय रेल अपनी स्थापना के सबसे मुश्किल दौर में है, वैसे तो दूसरी सरकारों ने भी रेल को बेचने की कोशिश की, लेकिन एआईआरएफ उनके सामने चट्टान की तरह खड़ा हो गया, जिससे उनके मंसूबे पूरे नहीं हो पाए, लेकिन आज ये सरकार न सिर्फ भारतीय रेल को बेचना चाहती है, बल्कि काफी जल्दबाजी में है। सरकार को पता है कि एआईआरएफ और उससे सम्बद्ध यूनियनों के रहते निजीकरण और निगमीकरण आसान नहीं होगा, लिहाजा एक साजिश के तहत यूनियन को भी कमजोर और खत्म करने की कोशिश की जा रही है। इस अवसर पर शाखा सचिव बठिंडा नरेंद्र भारद्वाज, शाखा सचिव हिसार शशि प्रकाश एवं मंडल सहायक सचिव सलीम कुरेशी, होशियार सिंह एवं सिरसा के शाखा अध्यक्ष हुकुम मीणा वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष पुष्कर चहल, दीपचंद, नवीन कुमार, विपिन यादव, पवन यादव एवं शाखा सिरसा के समस्त सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई