आयुष्मान कार्डों में हो रहे फर्जीवाड़े पर विधायक अमित सिहाग ने विधानसभा में अनिल विज को घेरा
Dabwalinews.com
विधानसभा में चल रहे प्रशन काल में आयुष्मान कार्डों पर चल रही चर्चा के दौरान हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को घेरते हुए पुरे मामले की जांच करवाने की मांग की। विधायक ने विधानसभा में चर्चा के दौरान कहा कि सरकार आयुष्मान कार्डों के लाभ बता रही है लेकिन इन कार्डों को बनाने में बड़े स्तर पर फर्जीवाडा चल रहा है। सिहाग ने बताया कि लॉकडाउन के बाद केवल डबवाली में ही करीब 500 कार्ड फर्जी तरीके से बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से उन्हें पता चला है कि केवल 48 घंटों के भीतर एक दो हज़ार रूपए लेकर फर्जी कार्ड बनाए जा रहे हैं, जोकि एक गंभीर मसला है। सिहाग ने स्वास्थ मंत्री से इस मामले की जल्द से जल्द जांच करवा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
विधायक के सवाल पर स्वास्थ मंत्री अनिल विज ने कहा कि ऐसी शिकायतें पहले भी उनके सुनने में आई हैं और आज आपने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया है। स्वास्थ मंत्री ने विधायक को इस मुद्दे पर जल्द कार्यवाही करने का विश्वास दिलाया।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment