विधायक अमित सिहाग ने विधानसभा में डबवाली में ऑटो मार्किट बनाने की रखी मांग
Dabwalinews.com
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने विधानसभा में चल रहे प्रश्नकाल के दौरान लिखित में प्रशन लगाकर सरकार से डबवाली में आटो मार्किट बनाने की मांग पर जवाब मांगा। जिस पर स्थानीय शहरी निकाय मंत्री ने फिलहाल कोई प्रसताव विचारणीय नहीं है कह दिया तो विधायक द्वारा विस्तार से जानकारी देने पर रिव्यू करवाने का आश्वासन दिया।
इस विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए विधायक ने विधानसभा में कहा कि डबवाली में मोडिफाइड की जाने वाली जीपों की मांग पुरे भारत में है और बॉलीवुड तक इनकी जबरदस्त मांग है। उन्होंने कहा कि डबवाली में बनने वाली इस जीप का क्रेज पुरे देश में इतना है कि दूर दूर से लोग जीप लेने डबवाली आते हैं। विधायक ने बताया कि इस व्यवसाय में 2500 से 3000 लोगों का रोज़गार जुड़ा हुआ है।
सिहाग ने बताया कि डबवाली में बनने वाले वेल्डिंग सेट और कृषि यंत्रों की अच्छी गुणवत्ता होने के चलते इनकी मांग भी दूर दूर तक है। सिहाग ने स्थानीय शहरी निकाय मंत्री से डबवाली में ऑटो मार्किट बनाने की मांग की ताकि डबवाली में उपरोक्त व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभ हो सके और उनका व्यापार और ज्यादा विकसित हो सके।
निकाय मंत्री अनिल विज ने विधायक के प्रसताव पर अध्यन करने का विश्वास दिलाया।
Source Link - Press Release
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment