आग से आजीविका के स्त्रोत पर चोट, फोटो फ्रेम का काम करके परिवार का पेट पालती थी महिला

Dabwalinews.com
सिरसा। कंगनपुर रोड स्थित हरिविष्णु कालोनी की गली नंबर-3 में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग जाने से परिवार की आजीविका का स्त्रोत ही भस्म हो गया। आगजनी में घर का तमाम सामान जलकर राख हो गया। पीडि़त परिवार के समक्ष अब घोर संकट पैदा हो गया है.जानकारी के अनुसार कल दोपहर मूलचंद शर्मा के घर में अचानक आग लग गई। कुछ समय में ही आग ने तमाम सामान को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना दमकल केंद्र को दी गई और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास भी किया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक तमाम सामान जलकर राख हो गया। आगजनी में दो कूलर, दो पंखें, 6 चारपाई, एक संदूक, चार अटैची, कपड़े, बिस्तर के अलावा डेढ़ लाख रुपये कीमत का फोटो फ्रेम का सामान भी भस्म हो गया। मूलचंद की विधवा पुत्री मंजु अपने बच्चों के साथ फोटो फे्रम का काम करके अपने परिवार का पालनपोषण करती है। आग ने पूरे परिवार के समक्ष घोर संकट खड़ा कर दिया है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई