नाइट कफ्र्यू के बावजूद ढिलाई बरत रहें लोग, रात्रि 10 बजे के बाद भी खुले दिखाई दिए कई होटल व ढाबें

Dabwalinews.com
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से नाइट कफ्र्यू की नौबत आ चुकी है।कोरोना की चेन को तोडऩे के लिए सरकार की ओर से नाइट कफ्र्यू लगाया गया है लेकिन लोग अभी भी ढिलाई बरत रहे है। सड़कों पर चलने वाले वाहन चालक हो या बाजार में खरीददारी करने वाले, मुंह पर मास्क पहनने में कोताही बरत रहें है। कोरोना संक्रमण के बावजूद रेहडिय़ों और ठेलों पर फास्ट फूड खाने और बेचने वाले दोनों ही लापरवाह नजर आ रहे है। रेहड़ी वालों द्वारा न तो मुंह पर मास्क पहना जा रहा है और न ही हाथों में ग्लव्ज है। जबकि खानेपीने के लिए आए लोग भी बड़ी लापरवाही से स्वाद लेने में लगे है। कोरोना की चेन तोडऩे के लिए पुलिस व प्रशासन द्वारा तमाम कोशिश की जा रही है। रात्रि 10 बजे के बाद नाइट कफ्र्यू के आदेश जारी किए गए है। लेकिन बुधवार रात्रि 10 बजे के बाद भी कई होटल व ढाबें खुले दिखाई दिए। ढाबा संचालकों को आदेशों की जरा भी परवाह दिखाई नहीं दी।उधर, पुलिस ने जगह-जगह गश्त करते हुए आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की। अनावश्यक काम से बाहर घूम रहे लोगों को चेतावनी देकर घर लौटाया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई