कोरोना अपडेट:12 दिन में 812 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 7 की हो चुकी मौत

दो बुजुर्गों की मौत, 127 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

Dabwalinews
जिला में कोरोना संक्रमण कहर बरपाने लगा है।
संक्रमितों के साथ-साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। सोमवार को गांव हारनी खुर्द निवासी 61 वर्षीय महिला व गांव केहरवाला के 65 वर्षीय पुरूष की मौत हो गई। दोनों अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन थे, जिसमें महिला को किड़नी व पुरुष को डायबिटीज की प्रोब्लम थी। जिनका कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। दो सप्ताह में कोरोना से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। हेल्थ टीमें संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने में जुटी हैं। जबकि जिले में 127 संक्रमित आए हैं। जिसमें 36 सिरसा अर्बन से हैं और सर्वाधिक शहर के हुडा सेक्टर 20 के 8 कोरोना पॉजिटिव हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 637 हो गई है, उनमें 39 अस्पतालों में उपचाराधीन हैं, जबकि 329 को होम आइसोलेट किया गया है। 863 के सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 124 तक पहुंच गया है। हालही में रिकवरी रेट गिरकर 91.5 फीसदी तक पहुंच गया है। जो पहले 95.82 प्रतिशत था। वहीं पॉजिटिविटी दर 3.29 फीसदी तक पहुंच गई है।

केस बढ़ने के मद्देनजर बढ़ाई सैंपलिंग

जिले में 127 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिनमें गांव हारनी खुर्द निवासी 61 वर्षीय महिला व गांव केहरवाला के 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत कोरोना से हुई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 637 तक पहुंच चुकी है। कोरोना संक्रमण का दायरा तेजी से बढ़ना चिंताजनक है। इसलिए कोरोना से बचाव के उपायों की पालना बहुत जरूरी हो गई है।'' -डॉ. कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन,
Source Link - Corona update: In 12 days, the number of infected reached 812,7 deaths

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई