कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 359 व्यक्तियों को किया गया डिस्चार्ज,592 नए कोरोना संक्रमण के केस आए सामने
Dabwalinews.com
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में वीरवार को 359 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1917 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए।जिला में अबतक तीन लाख एक हजार 153 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिला में कुल 13 हजार 843 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं जिनमें से 10 हजार 860 ठीक होने के उपरांत अपने घर जा चुके हैं। इस समय दो हजार 650 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं तथा जिला की मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। जिला में 592 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं।नागरिक घबराए नहीं, बल्कि संक्रमण से बचाव के उपायों को अपनाएं : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से सतर्क रहते हुए कोविड-19 नियमों की सख्ती से पालना करें, बचाव के उपायों को अपनाएं तथा घबराएं नहीं। स्वयं की, परिवारजनों की तथा अन्य लोगों की सुरक्षा के दृष्टिïगत बाहर जाते समय मास्क अवश्य पहनें और दिन में कई बार साबुन व सेनेटाइजर से हाथों को अच्छी प्रकार से धोएं तथा छींकते व खांसते समय नाक व मुंह ढकें। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करें। उन्होंने कहा कि अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। साथ ही अपनी आयुवर्ग अनुसार टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक प्रशासन की हिदायतों की गंभीरता से पालना करें और जरूरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकलें अन्यथा घर पर ही रहें।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment