साईबर सैल ने दो माह में ढुंढ निकाले 38 गुमशुदा मोबाईल फोन स्वंय पुलिस अधीक्षक ने मोबाईल मालिकों को सौंपे उनके फोन
Dabwalinews.com
जिला पुलिस जंहा अपराध व अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है वहीं जिला की साईबर सैल पुलिस ने पिछले दो माह की अवधि के दौरान गुम हुए 38 मोबाईल फोन को ढुंढ कर बरामद कर लिया है ।आज स्वंय पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने उक्त मोबाईल फोन के मालिकों को अपने कार्यालय में बुलाकर उनके मोबाईल फोन सौंपे । इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पुलिस का आभार जताया वहीं पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने मोबाईल फोन ढुंढने में अहम भूमिका निभाने वाली साईबर सैल टीम की प्रशंसा की । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस का यह एक सराहनीय कार्य है । उन्होने कहा कि जंहा मोबाईल फोन मालिकों को उनके मोबाईल फोन मिलने की खुशी है वहीं उनके मोबाईल फोन अपराधिक किस्म के लोगों के हत्थे चढ़ने से भी बचे है । उन्होने कहा कि अपराधिक किस्म के लोग अक्सर गुमशुदा व चोरीशुदा मोबाईल का गलत कार्यो में प्रयोग करते है । पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी आवाहन किया की वे अपने मोबाईल फोन को पूरी तरह से सुरक्षित रखें ताकि अपराधिक किस्म के लोग उनका फायदा न उठा पाए ।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment