अपहरण, लूट जैसी 7 वारदातें कर चुके मैनेजर के अपहर्ता

पीएनबी के मैनेजर का अपहरण करके फिरौती मांगने वाले गिरोह के सदस्यों ने पांच दिन के रिमांड में किए खुलासे
Dabwalinews.com
करीब एक सप्ताह पहले गांव छतरियां के पास लकड़वाली में पीएनबी के मैनेजर कमल कटारिया और उनके सहयोगी अधिकारी हरमीत सिंह का अपहरण करके 7 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले गिरोह के सदस्यों ने पांच दिन के पुलिस रिमांड के दौरान बड़े खुलासे किए हैं।
इससे जिला में हुई छीना झपटी, लूट और अपहरण की 7 बड़ी वारदातें ट्रेस हो गई है। गिरोह की ओर से ये वारदातें पिछले 2 महीने के दौरान ही जिला के कालांवाली और डबवाली एरिया में की गई है। जिसमें चार वारदातें तो पेट्रोल पंप से लूट और तेल डलवाकर फरार होने की शामिल है। इसके अलावा एक युवक युवती का अपहरण करके 8 हजार लूटने की भी वारदात ट्रेस हो गई है। वहीं अब इस वारदात के बाद गिरोह ने कालांवाली के फैक्ट्री संचालक को टारगेट किया हुआ था। उससे लाखों रुपये की फिरौती मांगी जानी थी।
Source Link - Kidnappers of managers who have committed 7 incidents like kidnapping, robbery

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई