डबवाली एरिया में लूटपाट करने वाले शातिर बाइकर गिरोह का पर्दाफाश,लूट व स्नैचिंग की 8 बारदातों का खुलासा 2 आरोपी काबू
Dabwalinews.com
जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए इन्चार्ज राजपाल की टीम ने डबवाली एरिया में लूटपाट व स्नैचिंग करने वाले शातिर बाइकर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 बदमाशों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान लूट व छीनाझपटी की 8 वारदातें करना कबूल की हैं ।पकड़े गए आरोपीयों की पहचान सुखदीप सिंह उर्फ संदीप पुत्र जसविंदर सिंह वासी टैहना जिला फरीदकोट पंजाब हाल भगत सिंह कॉलोनी मंडी डबवाली व सूरज पुत्र जसदेव वासी वार्ड नंबर 6, कबीर बस्ती, मंडी डबवाली के रूप में हुई है। आरोपी नशा करने के आदी है । नशे की लत को पूरी करने के लिए ही आरोपीयों ने वारदातो को अंजाम दिया था ।कल दिनांक 13.4.2021 को सीआईए कालांवाली इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर राजपाल की एक टीम Asi जागर सिंह के नेतृत्व में डबवाली एरिया में मौजूद थी कि टीम को खुफिया सूचना मिली कि डबवाली एरिया में लूटपाट करने वाले 2 शातिर बदमाश वारदात करने के इरादे से सुंदरनगर एरिया में घूम रहे हैं । सीआईए टीम ने तत्परता से कारवायी करते हुए दोनों आरोपियों को सुंदरनगर एरिया डबवाली से काबू कर लिये । आरोपीयों को आज पेश अदालत करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा । रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी । अब तक कि पूछताछ में आरोपियों ने निम्न बारदातों का खुलासा किया है -
1. आज से 10 दिन पहले प्रेम नगर मंडी डबवाली में एक बुजुर्ग महिला के कानों से सोने की वालियां छीनी थी ।
2. आज से 1 माह पहले मसीतां गांव में एक महिला के कानों से सोने की वालियां छीनी थी ।
3. आज से 10/15 दिन पहले देसूजोधा गांव में एक महिला के कान से सोने की वाली छीनी थी ।
4. आज से 8/10 दिन पहले पंजाब के किलियांवाली क्षेत्र से एक व्यक्ति को पिस्तौल दिखाकर 2000 रुपये लूटे थे ।
5. आज से 10/12 दिन पहले पंजाब के किलयाँवाली एरिया में अग्निहोत्री हॉस्पिटल के नजदीक एक परचून की दुकान से दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर रुपये लूटे थे ।
6. एक सप्ताह पहले फायर ब्रिगेड आफिस के नजदीक एक नोहरा में लूट के इरादे से गये थे वहां पर पिस्तौल दिखाकर लूट की कोशिश की तो नोहरा मालिकों ने दोनों की पिटाई कर दी थी । पिस्तौल वही गिर गया था । दोनों मौका से भाग गए थे ।
7. चौटाला रोड पर वाहन चालकों पर बैटरी की रोशनी मारते थे । कोई वाहन चालक वाहन रोकता तो उसके साथ लूटपाट करते थे । इन बारदातों में एक रज्जी नाम की लड़की भी शामिल थी ।
8. आज से 8/10 दिन पहले पंजाब के किलियांवाली क्षेत्र से एक व्यक्ति को पिस्तौल दिखाकर 35000 रुपये लूटे थे ।
Source Link - Press Release
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment