आरटीआई : पुलिस विभाग के खिलाफ शिकायतों का ब्यौरा मांगा
Dabwalinews.com
आरटीआई एक्टिविस्ट पवन पारिक एडवोकेट ने पुलिस शिकायत प्राधिकरण हरियाणा से आरटीआई में पुलिस विभाग के खिलाफ शिकायतों की जानकारी मांगी है। आरटीआई में पूछा गया है कि प्राधिकरण की स्थापना के बाद से पुलिस विभाग के खिलाफ अब तक कितनी शिकायतें प्राप्त हुई है। यह भी पूछा गया है कि कितनी शिकायतों को प्राधिकरण द्वारा बगैर प्राथमिक जांच के और कितनी शिकायतों को जांच उपरांत खारिज किया। पूछा गया है कि कितनी शिकायतों के मामले में पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई। आरटीआई में यह भी पूछा गया है कि प्राधिकरण की सिफारिश पर कितने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय या अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई गई है।
No comments:
Post a Comment