अध्यापक भारत भूषण बजाज को किया सम्मानित
Dabwalinews.com
डबवाली-राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल बडिंगखेड़ा में कार्यरत्त पंजाबी विषय के अध्यापक भारत भूषण बजाज का तबादला सीनियर सैकंडरी स्कूल हाकूवाला, जिला मुक्तसर साहिब में होने पर स्कूल स्टाफ की उनके द्वारा किए गए प्रतिभाशाली कार्यों में अहम भूमिका निभाने एवं योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए प्रैस प्रवक्ता बलजिन्द्र सिंह ने बताया कि प्रिंसीपल श्रीमति रेणू बाला ने उनके कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत भूषण जी का सभी स्टाफ सदस्यों के प्रति मैत्रिपूर्ण व्यवहार रहा इन्होंने बच्चों के अध्यापन पर विशेष ध्यान दिया ओर इनके द्वारा अध्ययन करवाए गए कई विद्यार्थी उच्च मुकाम तक पहुंच चुके हैं। इन्होंने स्कूल में रहते ई-लाइब्रेरी एवं मीड-डे-मील का प्रबंधन बखूबी निभाया। इस मौके पर लेक्चरार अनिल शर्मा, अध्यापक गुरदीप सिंह, बूटा सिंह, पवन कुमार, सुखपाल सिंह, हरप्रीत कौर, शरणदीप कौर, अमनदीप कौर, कर्मजीत कौर, बिन्दू, शिल्पा, बजिन्द्र सिंह, छत्तरपाल सिंह, गुरसाहिब सिंह, जसकौलप्रीत, गुरसिमरन सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Labels:
education
No comments:
Post a Comment