किरयाणा सामान की न करें जमाखोरी, निर्धारित मूल्य पर करें सामान की बिक्री : डीएफसी सुरेंद्र सैनी
Dabwalinews.com
कोरोना वैश्विक महामारी में आमजन को किरयाणा सामान की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा सामान की जमाखोरी न होने के उदेश्य से जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक सुरेंद्र सैनी ने शहर के किरयाणा होलसेलर व रिटेलर एसोसिएशन के प्रधान व प्रतिनिधियों के साथ अपने कार्यालय में बैठक की। बैठक में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में सहयोग व आमजन को पर्याप्त मात्रा में सामान की आपूर्ति करने आदि विषय पर चर्चा की गई।सुरेंद्र सैनी ने कहा कि कोरोना महामारी की खिलाफ लड़ाई में सभी को सहयोगी की भूमिका निभानी होगी। दुकानदारों का इसमें अहम सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी होलसेलर या दुकानदार किसी भी आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी न करें। ग्राहक को सामान निर्धारित मूल्य पर ही दें। कोई भी दुकानदार सामान की जमाखोरी करता पाया जाता है या फिर ग्राहक से सामान का अधिक मूल्य लेता मिलता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी दुकानदार को वस्तुओं की सप्लाई में परेशानी आती है, तो उस बारे विभाग को अवगत करवाएं, ताकि उसका समाधान किया जा सके। होलसेलर व किरयाणा एसोसिएशन की ओर से आश्वासन दिया गया कि किसी भी आवश्यक सामान की कमी नहीं आने दी जाएगी और कोविड-19 की नियमों की पालना भी की जाएगी।उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं भी मास्क लगाएं और ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। सामान देते समय सोशल डिस्टेसिंग की पालना की जाए। दुकान पर अधिक भीड़ एकत्रित न होने दें और उचित दूरी बनाकर ही सामान वितरित करें।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment