डबवाली शहर में अनेक क्रिकेट बुकीज सक्रिय है लेकिन पुलिस खामोश जा पुलिस जानबूझ कर अंजान बनी

Dabwalinews.com
जहां सिरसा की सीआईए पुलिस किके्रट पर सट्टा खेलने वालो पर शिंकजा कसने का काम कर रही है तो वही डबवाली शहर में अनेक क्रिकेट बुकीज सक्रिय है लेकिन इन पर पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की जा रही ।इसमे या तो पुलिस जानबूझ कर अंजान बनी हुई या फिर इन्हे डबवाली में चल रहे किक्रेट सट्टो के बारे में कुछ जानकारी नही है। बता दें कि इसी माह 9 अप्रैल से आईपीएल किक्रेट का मंच सज चुका है और डबवाली व आसपास के इलाका में किके्रट पर हर रोज लाखों रूपये का सट्टा लगाया जा रहा है। आईपीएल का मंच सजते ही क्रिकेट बुकीज संचालकों ने अपनी बिसात बिछानी आरंभ कर दी है।आईपीएल का आगाज होते ही सट्टे बाजों ने अपनी दुकाने सजा ली है और अब इसमें कितने घर बर्बाद होगें ये कहा नही जा सकता।आई पी एल का फाइनल मैच 30 मई को खेला जाना है इससे पहले ही कई लोग शॉर्ट कट रास्ते से अपनी सम्पती को दुगनी करने के चक्कर में अपना सब लुटा चुके होंगे। । लगभग दो माह चलने वाले इन मैचों को लेकर डबवाली हल्के में क्रिकेट बुकीज ने अपनी सरगर्मियां तेज कर दी है और इसमें प्रयोग होने वाले बुकीज उपकरण भी जुटा लिए है। अभी हाल ही में सिरसा की सीआई पुलिस ने छापामारी दौरान क्रिकेट पर सट्टा खेलते हुए कुछ लोगों को काबु किया है लेकिन आश्चर्य की बात है कि डबवाली पुलिस के हाथ एक भी क्रिकेट बुकीज का मामला हाथ नहीं लगा जबकि इलाका में कई स्थानों पर बुकिज का धंधा बड़े स्तर पर किया जा रहा है। इस विषय पर जब पुलिस से बात की जाती है तो पुलिस इसकी जानकारी देने की बात कहती है लेकिन खुद कुछ नहीं करती बल्कि स्टोरियों पर शिंकजा कसने की जिम्मेवारी पुलिस की है।क्रिकेट बुकीज के मामले में केवल डबवाली शहर ही नहीं बल्कि पूरे सिरसा जिला का बड़ा नाम है। डबवाली में अनेक क्रिकेट बुकीज सक्रिय हैं जोकि सफेद लबादा ओढ़े रहते है क्रिकेट बुकीज का धंधा करने वाले लोगों राजनीतिज्ञों व पुलिस से बड़े मधुर संबंध हैं। दिन के उजाले में वे समाजसेवी बनकर घूमते हैं लेकिन कारोबार काला करते है। क्रिकेट बुकीज के धंधे से अल्प समय में अनेक लोग अकूत संपत्ति भी जुटा चुके है। यह धंधा शहर की विभिन्न कॉलोनियों में किराये के मकानों में और यहां तक कि खेतों में सुनसान इलाके में बनी ढाणियोां में भी बड़े स्तर खेला जाता है ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके।

अनेक घर हुए बर्बाद
क्रिकेट कि हर गेंद और हर रन पर सट्टा लगाने की एक ऐसी लत है जैसे नशा करने वाला व्यक्ति नशा किए बिना बैचेन हो जाता है उसी तरह सट्टा लगाने वाले व्यक्ति की हालत भी वैसी ही होती है। क्रिकेट सट्टे से अब तक बुकीज़ संचालक लाखों करोड़ो की सम्पती बना चुके है और न जाने कितने घर बर्बाद हो चुके हैं । अगर पुलिस प्रशासन सट्टेबाजों पर बड़ी कार्यवाही करें तो बहुत से लोग शिकंजे में आ सकते है।






No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई