डबवाली के FCI के आगे किसानों ने दिया धरना ,सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए जताया विरोध
Dabwalinews.com
विभिन्न गांवों से आए किसानों ने सोमवार को हरियाणा किसान एकता डबवाली के प्रधान गुरप्रेम सिंह दसेूजोधा के नेतृत्व में एफसीआई गोदाम के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध जताया।गुरप्रेम सिंह देसूजोधा ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किया गया। इसका मुख्य कारण है कि सरकार एफसीआई को कार्पोरेट घरानों के हवाले करना चाहती है और किसानी को खत्म करना चाहती है। इसके अलावा गेहूं की खरीद के तहत नमी की मात्रा को लेकर बनाई गई नईं नीति किसानों को मंजूर नही हे। इसके अंतर्गत पहले गेहूं में 12 प्रतिशत से अधिक नमी होने पर किसान उसी अनुपात में काट देकर गेहूं की फसल को बेच सकता था। लेकिन अब 12 प्रतिशत से अधिक नमी होने पर गेहूं की खरीद नहीं की जाएगी। इससे मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों को बहुत बड़ा नुकसान झेलना होगा। इसके अतिरिक्त जिन किसानों ने अपनी फसलों का पंजीकरण करवाया है उसके मैसेज 27-28 तारीख तक के आ रहे हैं जबकि गेहूं की कटाई 10 तारीख से शुरु हो जाएगी। ऐसे में 15 दिन किसान अपनी फसल को कहां रखेंगे यह किसानों के लिए चिंता का विषय है। इसलिए किसानों ने सरकार से मांग की है कि उपरोक्त सभी समस्याओं का समाधान करे। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापिस नहीं ले लेती तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा व आने वाले दिनों में आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाई जाएगी। इस मौके पर खुशदीप सिंह हैबुआना, गुरपाल सिंह मांगेआना, इकबाल सिंह सावंतखेड़ा व काफी संख्या में अन्य किसान मौजूद थे।
Source Link - Press Release
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment