विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Dabwalinews.com
जननायक चौधरी देवीलाल शिक्षण महाविद्यालय, सिरसा में रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस 2021 के अवसर पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि जेसीडी विद्यापीठ के प्रबंध निदेशक डॉ.शमीम शर्मा जी थे, वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीडी शिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश द्वारा की गई। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश ने रेड रिबन क्लब के संयोजक डॉ रमेश कुमार तथा सभी विजयी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए मेहनत और रचनात्मकता सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण साधन है। यह हमें जीवन के कठिन समय में चुनौतियों का सामना करने में सहायता करती है तो वहीं दूसरी तरफ जीवन में बेहतर संभावनाओं को प्राप्त करने के अवसरों को भी प्रदान करती है।



इस अवसर पर जेसीडी विद्यापीठ के प्रबंध निदेशक डॉ.शमीम शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी को विद्यार्थी जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनिवार्य है कि वे इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग ले। डॉ. शमीम शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य हमारे विद्यार्थियों को प्रत्येक क्षेत्र में अपना बेहतर सहयोग प्रदान करने हेतु ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करवाना है ताकि वो खुद भी जागरूक हों तथा अपने आसपास के लोगों को ऐसी भयानक बीमारियों एवं अन्य रोगों से अवगत करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन करवाए जाते हैं ताकि विद्यार्थी अपडेट रह सकें।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मोनिका रानी बी.एड.स्पेशल, द्वितीय स्थान पर शेफाली मेहता बी.एड. सामान्य तथा तृतीय स्थान पर अमनदीप बी.एड. सामान्य रहे। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने एड्स की और टी. बी विषय पर जागरूकता सम्बन्धी और रेड रिबन क्लब के महत्व और अहम भूमिका पर अपने रचनात्मक विचारों को प्रस्तुत किया। क्योंकि बीमारियों से बचने पर ही मनुष्य समाज की उन्नति में अपना सम्पूर्ण योगदान दे सकता है। इस प्रतियोगिता का आयोजन संयोजक डॉ. रमेश कुमार के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किया गया। रेड रिबन क्लब के संयोजक डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि सब को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए रेड रिबन क्लब महाविद्यालयों में सुचारू रूप से काम कर रहा हैं। इसलिए रेड रिबन क्लब के सौजन्य से महाविद्यालय में एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि डॉ.शमीम शर्मा, व प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश ने सम्मानित किया। इस अवसर पर जेसीडी शिक्षण महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
Source Link - Press Release,

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई