गणेश स्कूल ड्रेस की ओर से निकाला गया लक्की ड्रा, हरनूर कौर ने जीता प्रथम ईनाम

Dabwalinews,com
बठिंडा रोड पर स्थित गणेश स्कूल ड्रेस शॉप पर लक्की ड्रा निकाला गया। इस बारे में जानकारी देते हुए शॉप संचालक विनोद गर्ग ने बताया कि विगत मार्च माह में उनके द्वारा लक्की कूपन स्कीम चलाई गई थी।जिसके तहत उनकी शॉप से मात्र एक हजार रूपए का सामान खरीदने वाले एक हजार ग्र्र्राहकों को एक लक्की कूपन दिया गया। जिसका आज ड्रा निकाला गया। लक्की ड्रा का कूपन शॉप पर शॉपिंग के लिए आई नन्ही बच्ची बडिंगखेड़ा निवासी हरगुण ने निकाले। जिसके तहत प्रथम ईनाम वाशिंग मशीन कूपन नंबर-527 हरनूर कौर पुत्री संदीप सिंह ने जीती। दूसरा इनाम टॉय स्कूटर कूपन नंबर-207 स्नेहा जैन व तीसरा ईनाम फुटबॉल कूपन नंबर-142 जोहल सिंह ने जीते।इसके अलावा अन्य 100 कूपन को वॉटर बॉटल ईनाम में निकाली गई। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से अब एक ओर कूपन स्कीम शुरू की गई है। जिसमें प्रथम ईनाम रेफ्रीजरेटर रखा गया है। इस मौके पर जशन गर्ग, ईशु गर्ग सहित अन्य स्टाफ सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई