कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की जयंती पर भेंट किए श्रद्धासुमन
Dabwalinews.com
आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह के सिरसा रोड़ स्थित कार्यालय में मनाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी प्रधान पवन गर्ग ने की। पार्षद विनोद बंसल ने बाबा साहेब आंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला। यह जानकारी जानकारी देते हुए अमन भारद्वाज ने बताया कि इस कार्यक्रम सहित हल्के में बाबा साहेब जी की जयंती के उपलक्ष में अयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने विशेष रूप से शिरकत करनी थी, लेकिन वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह जी के करोना पॉजिटिव होने के चलते वो नहीं पहुंच पाए। इस अवसर पर विजय वर्मा, बाबू लाल वर्मा, गुरमेल बराड़, सुमित मिड्ढा, भूपेंद्र शर्मा, देस राज, सुंदर कंडा, निर्मल कंडा, हरजीत सिंह, रवि वर्मा, लखविंदर, जगजीत सग्गू, प्रकाश चंद बंसल, सतपाल, कृष्ण बाबी पार्षद, रूपिंदर सरा, अशोक धमीजा, अश्वनी धमीजा, राकेश गेजी, शिंदर बराड़, दाना राम, विजय कुमार, बजरंग थालोड़, रिंकू सहित अनेक कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment