बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती युवा जजपा द्वारा पेंशन सहायता शिवर लगाकर मनाई गई

Dabwalinews.com
डबवाली -बाबा साहिब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130 वी जयंती के उपलक्ष्य में जेजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड 15 में स्तिथ खटीक समाज धर्मशाला में पेंशन सहायता शिविर लगाया गया।उक्त शिविर में आने वाले लोगों की हर प्रकार की शिकायतों को दूर करते हुए बजुर्गों का सम्मान भत्ता (वृद्धावस्था पेंशन), विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन व अन्य हर प्रकार की पेंशन के फार्म भरने व पात्र लोगों की पेंशन लगवाने के लिए निशुल्क फार्म भरवाए गए और जिन पेंशन धारकों के फार्मो में जो त्रुटियां थी उन्हें भी दूरुस्त करवाया गया।सर्वप्रथम रणदीप सिंह मट्टदादु, विपिन मोंगा, प्रेम बहल, सरदारी लाल ग्रोवर, दयानद जलंधरा, धन्ना सिंह मिस्त्री , विक्की वर्मा, तालिब पॉल, दीपक शर्मा व अमन सन्धु ने सविधान निर्माता बाबा साहिब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी को नमन किया।शिवर की शुरुआत जजपा नेता प्रेम बहल ने की और इस मौके पर जजपा पर्वकता रणदीप सिंह मट्टदादु व युवा अध्यक्ष विपिन मोंगा ने मौजूद उपस्थिति को संबोधित किया।रणदीप सिंह मट्टदादु ने युवा इकाई व प्रेम बेहल जी को पेंशन शिवर सयोंजित करने के लिए बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने आमजन को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा जनहित में जारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने व निचले स्तर पर भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए वे सदैव प्रयासरत रहेंगे। युवा जेजेपी शहरीअध्यक्ष विपिन मोंगा ने कहा कि ऐसे सहायता शिविर युवा जेजेपी इकाई द्वारा लगातार जारी रहेंगे और पेंशन सहायता शिविर को डबवाली शहर के हर वार्ड तक लेकर जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में नए पेंशन के फार्म भरने और अन्य सभी प्रकार के आवेदन बिल्कुल निशुल्क करवाए गए।


युवा जेजेपी द्वारा वार्ड वाइज शुरू किए गए उक्त शिविर में आने वाले लोगों की हर प्रकार की शिकायतों को दूर करते हुए बजुर्गों का सम्मान भत्ता (वृद्धावस्था पेंशन), विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन व अन्य हर प्रकार की पेंशन के फार्म भरने व पात्र लोगों की पेंशन लगवाने के लिए निशुल्क फार्म भरवाए गए। जिन पेंशन धारकों के फार्मो में जो त्रुटियां थी उन्हें भी दूरुस्त करवाया गया। सरकार जनहितकारी योजनाओं को लागू करती है जो आमजन तक जागरूकता के आभाव में नहीं पहुंचती। उन सभी योजनाओं की जानकारी भी शिविर में आमजन को दी गई ताकि उन्हें इन योजनाओं का भरपूर लाभ मिल सके। इन शिवरों के जरिये हर पात्र व्यक्ति को पेंशन का लाभ मिलेगा। शिवर में सैंकड़ों लोगों ने अपने फार्मों की कमियों को दूर किया व नए फार्म भी भरवाए।
गौरतलब है कि जेजेपी की युवा इकाई द्वारा उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला के 33 वें जन्मदिवस पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहायता शिविर लगाने की मुहिम की शुरुआत की थी, उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए वार्ड वाइज यह दूसरा सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहायता शिवर लगाया गया। इस दूसरे पेंशन सहायता शिविर में सैंकड़ों लोगों ने शामिल होकर जेजेपी की युवा इकाई द्वारा जनहित में लगाए जा रहे इन शिविरों की सराहना की।

शिवर में कोरोना से बचाव के लिए उचित सुरक्षा एहतियात बरते गए उचित दूरी, सैनिटाइजर व मास्क का उपयोग किया गया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई