बाजारों में अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए लगाए जाएं बैरिगेट्स, सख्ती से करवाई जाए कोविड-19 नियमों की पालना : उपायुक्त

Dabwalinews.com
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला में कोरोना के मामलों में लगातार बढोतरी हो रही है, जोकि बेहद ही चिंता का विषय है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जहां आमजन को संक्रमण से बचाव उपायों बारे जागरूक करना होगा वहीं कोविड-19 नियमों की सख्ती से अनुपालना करवानी होगी।बाजारों में चिन्हित किए गए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बैरिगेट्स लगाए जाए ताकि अनावश्यक भीड़ न हो। इसके लिए संबंधित अधिकारी व पुलिस टीम लगातार इन जगहों पर गश्त करें और वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क आदि कोरोना संक्रमण बचाव उपायों की पालना करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ नागरिकों को सामाजिक दूरी व मास्क के लिए प्रेरित करें।उपायुक्त सोमवार को अपने कैंप कार्यालय में कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दनन, डिप्टी सीएमओ वीरेश भूषण, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 नियमों की सख्ती से अनुपालना करवानी होगी ताकि संक्रमण का फैलाव न हो और स्थिति नियंत्रण में रहे। सब्जीमंडी, बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाए और यह सुनिश्चित करें कि नागरिकों ने मास्क अवश्य पहना हो। नोडल अधिकारी होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज पैलेस का लगातार निरीक्षण करते हुए वहां पर निर्धारित नियमों व मापदंडों की पालना करवाएं। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग व ट्रिटमेंट के साथ आमजन को पहले से ज्यादा सतर्क व सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि वे पहले से अधिक सजग व सावधान रहते हुए संक्रमण फैलाव पर रोक में प्रशासन का सहयोग करें और कोविड-19 की नियमों की दृढता से पालना करें।
उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामले बढने के साथ मृत्यु दर भी बढी है, जो हम सबसके लिए चिंता का विषय है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सजगता व सावधानी के साथ-साथ सभी को नये सीरे से कोरोना बचाव उपायों की अनुपालना करवानी होगी, ताकि जिला में संक्रमण का फैलाव न हो। उन्होंने उप पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि अर्बन ऐरिया व बाजार में ऐसी जगहों, जहां पर लोगों का ज्यादा आवागमन रहता है, वहां पर नाके लगाकर यह सुनिश्चित करें कि इन जगहों पर कोई भी व्यक्ति बिना मॉस्क के न हो। लोगों को मॉस्क लगाने के लिए जागरूक किया जाए और यदि कोई उल्लंघना करता है, तो उसका चालान भी किया जाए। राइडर के साथ इन स्थानों पर गश्त की जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना मॉस्क के न हो। उन्होंने कहा कि बिना मॉस्क वालों के प्रति सख्ती दिखाएं, ताकि आमजन कोरोना को लेकर गंभीर हो सके और कोरोना संक्रमण फैलाव पर अंकुश लग सके।
उपायुक्त ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को बुखार, खांसी-जुकाम आदि के लक्षण है, तो टेस्ट जरूर करवाएं। रिपोर्ट करने में देरी जानलेवा हो सकती है और अधिकतर कोरोना मामलों में मृत्यु देरी से इलाज करवाने से हुई है। इसलिए आमजन अपना कोरोना टेस्ट करवाने में देरी न करें और समय पर अपना इलाज करवाएं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई