कोरोना : एटीएम व बैंकों में बरती जा रही ढिलाई

Dabwalinews.com
कोरोना का दुष्प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना केस की वजह से नाईट कफ्र्यू की स्थिति बनी है। लेकिन लोग अभी भी इसके प्रति सतर्कता बरतने में चूक रहे है।
लोगों द्वारा न तो मुंह पर मास्क ही पहना जा रहा है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना ही की जा रही है। बैंकों व एटीएम पर भी कोरोना से बचाव को लेकर सतर्कता नहीं बरती जा रही। पूर्व में जिस प्रकार बैंक प्रबंधन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जाती थी, इन दिनों वैसी सतर्कता दिखाई नहीं पड़ रहीं।बैंकों में ग्राहकों की भीड़ जुट रही है। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पा रही। बैंक में आने वाले ग्राहकों के न तो मास्क देखे जा रहे है और न ही उनके हाथ ही सेनेटाइज किए जा रहे। जबकि एटीएम पर भी कोई सतर्कता नहीं बरती जा रहीं। कबीर चौक स्थित एटीएम के तो दरवाजे हर समय खुले ही रहते है क्योंकि भीतर न तो पंखा चलता है और न ही एसी। एटीएम का द्वार खुले रहने से छीनाझपटी की वारदात का अंदेशा भी हर समय बना रहता है। कोरोना से बचाव के लिए हरेक को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इस कार्य में हर वर्ग के लोगों को सहयोग करना होगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई