Corona Updates- सोमवार को कोरोना के 119 केस आए सामने
Dabwalinews.com
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सोमवार को कोरोना के 119 नए मामले सामने आए है। जबकि मेला ग्राऊंड निवासी एक 72 वर्षीय महिला की मौत हो गई है।जिला में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1224 पर पहुंच गई है। हालांकि 782 मरीजों का घर पर ही उपचार किया जा रहा है तथा 110 मरीज अस्पताल में दाखिल है। सोमवार को 109 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया। आए सामने आए मामलों में 75 मामले सिरसा शहरी क्षेत्र के है। जबकि 12 बडागुढ़ा, 7-7 रानियां, ऐलनाबाद व चौपटा, 4 डबवाली, 3-3 कालांवाली व ओढां तथा एक मामला माधोसिंघाना क्षेत्र से सामने आया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सोमवार को कोरोना के 119 नए मामले सामने आए है। जबकि मेला ग्राऊंड निवासी एक 72 वर्षीय महिला की मौत हो गई है।जिला में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1224 पर पहुंच गई है। हालांकि 782 मरीजों का घर पर ही उपचार किया जा रहा है तथा 110 मरीज अस्पताल में दाखिल है। सोमवार को 109 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया। आए सामने आए मामलों में 75 मामले सिरसा शहरी क्षेत्र के है। जबकि 12 बडागुढ़ा, 7-7 रानियां, ऐलनाबाद व चौपटा, 4 डबवाली, 3-3 कालांवाली व ओढां तथा एक मामला माधोसिंघाना क्षेत्र से सामने आया है।
No comments:
Post a Comment