बिश्नोई सभा द्वारा चौटाला रोड पर शहीद माता अमृतादेवी बिश्नेाई पर्यावरण चौक की स्थापना

Dabwalinews.com 
बिश्नोई सभा द्वारा चौटाला रोड पर स्थित बिश्नोई धर्मशाला के मुख्य द्वार के सामने शहीद माता अमृतादेवी बिश्नेाई पर्यावरण चौक की स्थापना की गई है।
रविवार को इसका उद्घाटन अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष व वयोवृद्ध पूर्व विधायक सही राम धारणिया ने माता अमृता देवी के चित्र पर तिलक कर व पुष्प वर्षा करते हुए किया। सभी लोगों ने गुरुजंंभेश्वर भगवान की जय बोलते हुए शहीद माता अमृता देवी अमर रहे का उद्घोष किया।इससे पहले मुख्यातिथि सही राम धरणिया का समाज के लोगों ने बिश्नोई सभा के अध्यक्ष कृष्ण लाल जादूदा के नेतृत्व में फूलमालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंचे स्वामी विवेकानंद जी मालवाड़ा व स्वामी इंद्रदास कबूली की देखरेख में हवन यज्ञ किया गया। मुख्यातिथि सही राम धारणिया ने हवन में आहूति देने उपरांत पाहल ग्रहण किया व गुरु जंभेश्वर मंदिर में माथा टेका। इस मौके पर इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि करीब 550 वर्ष पूर्व बिश्नोई धर्म प्रवर्तक गुरु जंभेश्वर भगवान ने पर्यावरण संरक्षण के लिए हरे पेड़ों को नहीं काटने का संदेश दिश था। उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलते हुए करीब 280 वर्ष पूर्व बिश्नोई समाज की वीर महिला अमृता देवी बिश्नोई ने खेजड़ी के एक पेड़ को बचाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। उनका अनुसरण करते हुए समाज के 363 लोगों ने पेड़ों की रक्षा के लिए शहादत थी। पेड़ों की रक्षार्थ इतने बड़े बलिदान का विश्व भर में ऐसा कोई उदाहरण नहीं मिलता। माता अमृता देवी बिश्नेाई की स्मृति में ही बिश्नोई सभा ने उनके नाम से चौक का नामकरण किया गया है। डबवाली में बिश्नोई धर्मशाला के नजदीक चौक का नामकरण होने से बिश्नोई समाज के लोगों में खुशी का माहौल है।
कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने पूर्व विधायक सही राम धारणियां को उनके जन्म शताब्दी वर्ष की बधाई देते हुए उनके सदैव स्वस्थ रहने व दीर्घायु होने की कामना की। साथ ही बिश्नोई सभा ने उन्हें शाल ओढ़ा कर व गुरु जंभेश्वर महाराज का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। संबोधन में सही राम धरणियां ने कहा कि शहीद माता अमृतदेवी के नाम से चौक का नामकरण होना बिश्नोई समाज के लिए गर्व का विषय है। बिश्नोई सभा ने यह चौक स्थापित कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए बिश्नोई समाज वर्षों से अग्रणी रहा है। गुरु जंभेश्वर भगवान का संदेश हम पूरी तरह से अपने जीवन में उतार कर जीवन को सफल बना सकते हैं। उन्होंने युवा वर्ग से आह्वान किया कि वे समाजसेवा क्षेत्र में बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए समाज उत्थान में अपनी अहम भूमिका निभाएं। इस मौके पर सभा प्रधान कृष्ण लाल जादूदा ने बिश्नोई मार्केट वाली रोड का नाम भी माता अमृता देवी बिश्नोई मार्ग करने की घोषणा की। मंच संचालन का कार्य रिटायर्ड प्रिंसिपल हंस राज धारणिया ने बखूबी किया। इस अवसर पर सभा के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार धारणिया, बनवारी लाल गोदारा, मिठ्ठु राम थापन, सतपाल खीचड़, जीत राम पूनिया, सुशील धायल, राजेंद्र देहडू, सुरजा राम धारणिया, दरबार थापन, भूप सिंह तरड़, सतपाल धारणिया, राजेश खीचड़, योग गुरु ओमप्रकाश तरड़, जगदीश रोहज, रामकुमार, देवी लाल पटवारी, अध्यापक संजीव सीगड़, देवी लाल धारणिया, रामरतन धारणिया, सुग्रीव भादू, जगदीश तरड़, प्रीतम पटवारी, दीपक भादू, वीरेंद्र कुमार, नवीन धारणिया, सोमराज व अन्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई