गांव चौटाला के अलावा चार अन्य गांवों की गलियां सोलर लाइट से होंगी जगमग। सीएसआर फण्ड के तहत एचपीसीएल की और से इन गांवों में करीब 35 लाख रुपये की लागत से 200 सौलर लाइटें जगमगाएगी ।

Dabwalinews.com
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हल्के के गांव चौटाला को बहुत बड़ी सौगात सौर ऊर्जा के रूप में दी है जिससे पूरा गांव दूधिया रोशनी से जगमग होगा साथ ही हल्के के कुछ अन्य गांव जिसमे तेजाखेड़ा , भारूखेड़ा , आसाखेड़ा व ढाणी सिखांवाली शामिल है उनमें भी सौलर लाइटें लगेगी।जिसके लिए गांव चौटाला निवासियों ने उनका आभार व्यक्त किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए चौटाला निवासी राजेश सहारन ने बताया कि सीएसआर फण्ड के तहत एचपीसीएल की और से इन गांवों में करीब 35 लाख रुपये की लागत से 200 सौलर लाइटें जगमगाएगी। उन्होंने बताया कि गांव चौटाला में 100 , तेजाखेड़ा में 35 , भारूखेड़ा में 25 , आसाखेड़ा में 25 व सिखांवाली ढाणी में 15 सौलर लाइटें लगेगी। राजेेेश सहारन ने बताया कि सोलर लाईटों का सामान पहुंच चुका है, व जल्द ही सभी गांवों में लगा दी जाएंगी।जजपा प्रवकता रणदीप सिंह मट्टदादु ने बताया कि जल्द ही हल्के के अन्य गांवों में भी सोलर लाइटें जगमगाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा व हल्के की जनता ने उन्हें जो मान-सम्मान एवं प्यार देकर सरकार में भागीदारी दिलवाई थी , उसी प्यार की बदौलत क्षेत्र का नाम विधानसभा की चारदीवारी में हमेशा गूंजता रहेगा। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कहना है कि उन्होंने कभी राजनीति नहीं की, बल्कि जनसेवा की है।उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला काम करने में विश्वास रखते हैं न कि दिखावे में , और भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए मजबूती के साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार क्षेत्र में पैंडिंग पड़े विकास कार्यों को पूरा करवाने की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है.गांव चौटाला के राजेश सहारन, देवीलाल बिशनोई, संदीप राव, राजू अरोड़ा व अन्य गांव वासियों ने एकत्रित होकर दुष्यन्त चौटाला जी का धन्यवाद किया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई