सामान की जमाखोरी को लेकर सख्त हुआ प्रशासन,डीएफएससी ने होलसेल व रिटेलर विक्रेताओं को दी हिदायत
Dabwalinews.com
लॉकडाऊन की आशंकाओं के बीच अनेक लोगों ने सामान की जमाखोरी शुरू कर दी है, जिसके कारण उपयोग की वस्तुओं के दाम में एकाएक उछाल आया है।दुकानदारों द्वारा माल की कमी की बात कहकर ग्राहकों से अधिक रेट वसूलने शुरू कर दिए है। रिटेलर द्वारा होलसेल में कीमत बढ़ौतरी की बात की जा रही है। जिसके कारण खाद्य वस्तुओं के साथ-साथ बीड़ी-सिगरेट व तंबाकू पदार्थों की कीमतों में भारी उछाल दर्ज किया गया है। पिछले वर्ष लॉकडाऊन के कारण कई चीजों की कीमतों में दोगुणा इजाफा हो गया था। तब अनेक दुकानदारों ने माल की जमाखोरी करके पैसा कमाया था।इन दिनों सिरसा में एक बार फिर जमाखोरों ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया था। जिस पर सरकार ने सख्त रूख दिखाया है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सुरेंद्र सैनी ने आज अपने कार्यालय में जिला के होलसेल व रिटेलर किरयाणा व्यापारियों के पदाधिकारियों से बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किरयाणा सामान की वस्तुओं में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। कोई भी दुकानदार जमाखोरी न करें और निर्धारित कीमत से अधिक कीमत न वसूलें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी दुकानदार ने ग्राहक से अधिक कीमत वसूली अथवा सामान की जमाखोरी की तो उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में दी होलसेल गुड शुगर मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान सुभाष शेरपुरा, दी किरयाणा मर्चेंट एसोसिएशन सिरसा के प्रधान सतीश शर्मा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। व्यापारी नेताओं की ओर से विश्वास दिलाया गया कि प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग किया जाएगा। सिरसा में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है और ग्राहकों को निर्धारित कीमत पर ही सामान उपलब्ध होगा।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment