पोर्टल बना पारदर्शिता से कोविड से सम्बन्धित संसाधनो की जानकारी सार्वजनिक करे सरकार

Dabwalinews.com
करोना महामारी से बचाव के संदर्भ में विधानसभा स्पीकर हरियाणा द्वारा एक मीटिंग बुला विधायकों से चर्चा की गई और उनसे सूझाव मांगे गए। इस मीटिंग में हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने भाग लेते हुए अहम सुझाव रखे। मीटिंग में विधायक सिहाग ने कहा कि इस हालातों में सबसे पहले एक पोर्टल को बनाया जाए जिसमे पुरी पारदर्शिता से ये बताया जाए कि प्रत्येक जिले में कितने और कोन कोन से अस्पतालों में करोना का इलाज किया जा रहा है और प्रत्येक अस्पताल में कितने बेड,वेंटीलेटर, ऑक्सीजन तथा आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हैं साथ ही हर रोज उसको अपडेट कर बताया जाए की कितने बेड उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने के साथ ही उस पोर्टल पर संपर्क करने के लिए एक नम्बर भी होना चाहिए ताकि कोइ भी व्यक्ति पुरी जानकारी ले सके। सिहाग ने कहा कि इस परिस्थिति में अमीर या पहुंच वाला व्यक्ति अपने लिए बेड वेंटीलेटर आदि का प्रबन्ध कर लेता है लेकिन कई बार कोई गरीब व्यक्ति ज्यादा गंभीर रूप से इस महामारी से ग्रसित होने पर भी इलाज करवाने से वंशित रह जाता है। उन्होंने कहा कि एक कमेटी बना ऐसा प्रबन्ध किया जाना चाहिए जिससे जरुरत अनुसार करोना से अधिक ग्रसित व्यक्ति चाहे वो गरीब हो या अमीर उसे पहल के आधार पर भर्ती कर बेड आदि मुहैया करा उसका इलाज किया जाए ताकि उसकी जान बचाई जा सके। सिहाग ने कहा कि हर जिले में एक समन्वय कमेटी का गठन किया जाना चाहिए जिसमे जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाए ताकि उनके माध्यम से करोना संबंधित हर जानकारी का आपस में आदान प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कि अपेक्षा इस बार सेनेटाइज प्रक्रिया को व्यापक तरीके से नहीं किया जा रहा ऐसे में वायरस के फैलने की सम्भावना ज्यादा हो रही है सरकार को अपने स्तर पर हर क्षेत्र खास कर भीड़ भाड़ वाले इलाकों को लगातार सेनेटाईज करना चाहिए ताकि वायरस फैलने का खतरा कम हो। उन्होंने अनाज की आवक के मध्यनजर अनाज मंडियों को भी लगातार सेनेटाईज करने की मांग रखी।
सिहाग सहित विभिन्न विधायकों ने करोना वक्सीन के प्रचार प्रसार को बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि लोगों के मन में वैक्सीन से संबंधित विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां है जिसके चलते बहुत से लोग वैक्सीन लगवाने से पीछे हट रहे हैं ऐसे में इससे संबंधित सारी जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार करना जरुरी है।
मीटिंग में सरकारी अस्पतालों के इलावा प्राइवेट अस्पतालों में भी अलग से करोना पॉजिटिव मरीजों के लिए विशेष वार्ड बना बेड आदि का प्रबन्ध करने का भी सूझाव दिया गया। स्पीकर ने विधायकों को बताया कि विधानसभा में एक कंट्रोल रूम स्थपित किया गया है जिसके माध्यम से दूसरे राज्यों के लोगों की हरियाणा में तथा हरियाणा के लोगों की कहीं अन्य राज्यों में सहायता की जा सकेगी। इसके विषय में विधायक ने विस्तार से जानकारी लेकर इस कंट्रोल रूम का संपर्क नम्बर सार्वजनिक करने के साथ साथ जो जो सुविधा मिल सकती है उसकी जानकारी देने का निवेदन किया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई