विशेष अभियान के तहत 30 अप्रैल तक बनाएं जाएंगे गोल्डन कार्ड, पात्रों के कार्ड बनवाने में पंचायत प्रतिनिधि करं सहयोग: उपायुक्त प्रदीप कुमार
आयुष्मान भारत योजना के लाभ के लिए पात्र परिवार के हर सदस्य का गोल्डन कार्ड होना जरूरी : उपायुक्त

Dabwalinews.com
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से आयुष्मान भारत योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण स्कीम है, जिसका हर लाभार्थी को लाभ उठाना चाहिए। सरकार द्वारा लाभार्थियों की सुविधा को देखते हुए अब आयुष्मान भारत पखवाड़े को 30 अप्रैल तक कर दिया है, ताकि हर पात्र व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सके।
आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए सूचि में शामिल पात्र परिवार के हर सदस्य का गोल्डन कार्ड होना जरूरी है।
उपायुक्त ने बताया कि आयुष्मान भारत अभियान के तहत सभी सीएससी सैंटरों पर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। कोई भी पात्र व्यक्ति या परिवार योजना के लाभ से वंचित न रहे और सूची में शामिल सभी परिवार अपना कार्ड बनवा सकें, इसके लिए आयुष्मान योजना अभियान की तिथि 30 अप्रैल तक बढा दी गई है। सामाजिक एवं आर्थिक आधार पर पिछड़ी जातियों के 2011 जनगणना के आधार पर सूची में शामिल पात्र परिवार अपने नजदीकी सीएससी सैंटर पर जाकर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कमजोर व गरीबों लोगों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाता है। इसलिए यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए स्वास्थ्य दृष्टि से बहुत ही लाभकारी है। पात्र परिवार का सदस्य किसी भी गंभीर बीमारी के लिए पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है।
उपायुक्त ने पार्षदों व पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के पात्र परिवारों के हर सदस्य के आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करें और योजना के बारे लोगों को जागरूक करें। सूची में शामिल परिवारों के लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करें, ताकि 30 अप्रैल तक सभी पात्र परिवारों के कार्ड बनवाए जा सकें और निर्धारित लक्ष्य पूरा हो सके।
सरकारी व सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी बनवा सकते हैं कार्ड :
नोडल अधिकारी (आयुष्मान भारत) डॉ. प्रमोद ने बताया जिला में गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों को चिह्निïत किया गया है। लाभार्थी इन अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल, सिरसा, उपमंडल नागरिक अस्पताल, डबवाली, ऐलनाबाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधोसिंघाना, रानियां, नाथूसरी चौपटा, बड़ागुढा, औढां, कालांवाली व चौटाला में आवेदक अपना कार्ड बनवा सकते हैं। इसी प्रकार निजी अस्पतालों संजीवनी अस्पताल सिरसा, पूनिया आईक्यु विजन प्रा.लि., श्री अस्पताल, तलवाड़ अस्पताल आइवीएफ सैंटर, सिरसा ईएनटी अस्पताल एवं लेजर सर्जरी सेंटर, एपेक्स अस्पताल एवं रिसर्च सैंटर, श्री बालाजी अस्पताल, शाह सतनाम जी सुपर स्पैशलिटी अस्पताल, बंसल अस्पताल, मोहर सिंह सर्जिकल एवं मैटरनिटी अस्पताल, आस्था अस्पताल, तिरूपति किडनी एवं लेजर अस्पताल, मैडिसिटी मल्टीस्पैशलिटी अस्पताल, एसपीएस अस्पताल, विवेक आंखों का अस्पताल, डबवाली में विजन केयर आंखों का अस्पताल, डावला आंखों का अस्पताल व बॉम्बे अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनवाए जा सकते हैं।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment