जल बचाओ, भूमि बचाओ, पर्यांवरण बचाओ
Dabwalinews.com
जल बचाओ, भूमि बचाओ, पर्यांवरण बचाओ की मुहिम को लेकर सौगात एनजीओ के तत्वावधान में साइकिल पर गाव-गांव जाकर लोगों को जागरुक कर रहे समाजसेवी सुभाष चंद्र बिश्नोई का बुधवार को डबवाली पहुंचने पर बिश्नोई सभा डबवाली द्वारा स्वागत किया गया।सभा सदस्यों ने उनका फूलमालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। सभा सचिव इंद्रजीत बिश्नोइ ने बताया कि आज से 550 वर्ष पूर्व बिश्नोई धर्म प्रवर्तक श्री गुरू जंभेश्वर भगवान ने भी दुनिया को पर्यावरण संरक्षण का यही संदेश दिया था। उन्हीं के दिखाए मार्ग पर चलते हुए सुभाष बिश्नोई ने द्वारा शुरु की गई जागरुक्ता मुहिम सराहनीय है। वहीं, सुभाष चंद्र बिश्नोई ने बताया कि उन्होंने 27 दिन में साइकिल से 90 गांवों का दौरा कर ते हुए साइकिल से 750 किलोमीटर यात्रा की है। इस मौके पर रिटायर्ड प्रिंसिपल बृज लाल शास्त्री, पुजारी श्री विनोद कुमार व अन्य उपस्थित थे।
जल बचाओ, भूमि बचाओ, पर्यांवरण बचाओ की मुहिम को लेकर सौगात एनजीओ के तत्वावधान में साइकिल पर गाव-गांव जाकर लोगों को जागरुक कर रहे समाजसेवी सुभाष चंद्र बिश्नोई का बुधवार को डबवाली पहुंचने पर बिश्नोई सभा डबवाली द्वारा स्वागत किया गया।सभा सदस्यों ने उनका फूलमालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। सभा सचिव इंद्रजीत बिश्नोइ ने बताया कि आज से 550 वर्ष पूर्व बिश्नोई धर्म प्रवर्तक श्री गुरू जंभेश्वर भगवान ने भी दुनिया को पर्यावरण संरक्षण का यही संदेश दिया था। उन्हीं के दिखाए मार्ग पर चलते हुए सुभाष बिश्नोई ने द्वारा शुरु की गई जागरुक्ता मुहिम सराहनीय है। वहीं, सुभाष चंद्र बिश्नोई ने बताया कि उन्होंने 27 दिन में साइकिल से 90 गांवों का दौरा कर ते हुए साइकिल से 750 किलोमीटर यात्रा की है। इस मौके पर रिटायर्ड प्रिंसिपल बृज लाल शास्त्री, पुजारी श्री विनोद कुमार व अन्य उपस्थित थे।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment