पंजूआना में तीन दिवसीय योग शिविर का समापन
Dabwalinews.com
ओढ़ा (अशोक गर्ग) पंजुआना योग समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय योग महोत्सव का समापन हुआ। इन तीन दिनों मे योगाचार्य मुकेश कुमार ने योग के विषय मे महत्वपूर्ण जानकारी दी।पंजुआना योग समिति के अध्यक्ष पारस आर्य ने समिति को बताया कि योग जीवन का परम सुख है ओर हमे रोज योगाभ्यास करना चाहिए। योग समिति के कोषाध्यक्ष भूषण मेहता ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया साथ ही समिति के महा सचिव भूषण कमरा ने योग के महत्व को समझाया। समिति के कोषाध्यक्ष भूषण मेहता ने ग्राम वासियों को सूचित किया की प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक मंदिर मे अध्यक्ष पारस आर्य द्वारा योग करवाया जाता है।
योग महोत्सव मे गनमान्य लोग यश मेहता, रानी देवी, वेद प्रकाश नारंग, मोनी देवी, वनीषा रानी, ललिता रानी,ओमप्रकाश, मधु रानी, सुरेंद्र शर्मा, राकेश कुमार नंबरदार, वीनस मेहता, गीता रानी, मोनी देवी, देवेंद्र सिंह व सुरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। इन सभी को योग में अच्छा प्रदर्शन करने पर पंजुआना योग समिति द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment