वरच्युस क्लब ने आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए,स्कूल के बच्चो के लिए चार पंखे उपलब्ध करवाए
Dabwalinews.com
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब ने आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए राजकीय मॉडल संस्क्रति स्कूल डबवाली के बच्चो के लिए चार पंखे उपलब्ध करवाए हैं। ।बुधवार को क्लब पदाधिकारियों ने स्कूल प्रधानाचार्य लक्ष्मण दास को ये पंखें भेंट किए। इस अवसर पर प्रबधक समिति के सदस्य परमजीत कोचर ने कहा कि वरच्युस क्लब सदैव बच्चो के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है और भविष्य में भी इस प्रकार सहयोग जा रहेगा ताकि बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत न आए। स्कूल प्रधानाचार्य लक्ष्मण दास ने समय समय पर क्लब द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए क्लब सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के सदस्य जतिंदर शर्मा , क्लब प्रधान नरेश शर्मा, सचिव हरदेव गोरखी, सोनू बजाज ,संजीव शाद व अमित उपस्थित थे।
Labels:
education
No comments:
Post a Comment