लापरवाही से हो रहा संक्रमण का फैलाव बढ़ते मामलों के बावजूद लोग नहीं गंभीर, प्रशासन भी कर रहा अनदेखी
Dabwalinews.com
कुछ लोगों की लापरवाही का खामियाजा हरेक को भुगतना पड़ सकता है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बावजूद लोग न तो सतर्कता बरत रहे है और न ही इसके प्रति संजीदा दिखाई पड़ रहे है।
शासन-प्रशासन के बार-बार के आग्रह के बावजूद अनेक लोगों को बगैर मास्क के बाजारों में देखा जा सकता है। अनेक दुकानदार भी बगैर मास्क के दिखाई देते है। ऑटो चालक भी मास्क पहनने के प्रति गंभीर नहीं है। आलम यह है कि फ्रंट लाइन वर्कर स्वास्थ्य कर्मी भी मास्क पहनने के मामले में ढिलाई बरत रहे है।जिस प्रकार कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है, उससे लॉकडाऊन का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। फिलहाल सरकार की ओर से रात्रि लॉकडाऊन लागू किया गया है। लेकिन लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहें। लोगों की दिनचर्या में कहीं भी कोरोना का भय दिखाई नहीं देता। प्रांरभिक लक्षण दिखाई देने के बावजूद लोग टेस्ट करवाने के लिए भी सामने आने से कतरा रहे है। उधर, जिन लोगों को अथवा जिनके परिवार में कोरोना सामने आया है, वे भी ढिलाई बरत रहे है। उनकी आवाजाही और लोगों से मिलना जुलना बदस्तूर जारी है। जिसके कारण कोरोना का संक्रमण दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है।
200 की औसत आने लगी
कोरोना की रफ्तार का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन दिनों सिरसा जिला में कोरोना केस की औसत दो सौ आने लगी है। बीती 17 अप्रैल को कोरोना के 231 नए केस सामने आए थे, जबकि 18 अप्रैल को 214 केस सामने आए। पिछले दो दिनों में कोरोना से तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment