डा. भीम राव अंबेड़कर ट्रस्ट व डा. बीआर अंबेड़कर जन जागृति मंच ने बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेड़कर का जन्मदिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया
Dabwalinews.com
डा. भीम राव अंबेड़कर ट्रस्ट व डा. बीआर अंबेड़कर जन जागृति मंच ने बुधवार को भारत रतन बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेड़कर का जन्मदिवस बड़े ही हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया।कार्यक्रम का आयोजन कॉलोनी रोड पर स्थित पंजाबी धर्मशाला में किया गया। इस मौके पर रक्तदान शिविर, ब्लड शूगर, बीपी जांच व कोविड-19 की वैक्सीन लगाने का शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य हिदायतों का पालन करते हुए 46 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस दौरान 51 लोगों ने शूगर व बीपी जांच करवाई तथा 36 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाकर शिविर का लाभ उठाया। जिला चिकित्सा अधिकारी सिरसा डा. कृष्ण लाल ने रक्तदान शिविर व वैक्सीनेशन अभियान का निरीक्षण किया तथा बाबा साहेब को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शिविर में डा. सुखवंत सिंह, डा. राहुल गर्ग, डा. अर्चित बांसल के अलावा मोहन लाल, एलटी गुरतेज सिंह मसीह , संजय कुमार, गोल्डी व अन्य स्टाफ सदस्यों ने सराहनीय कार्य किया। समाजसेवी जसपाल ढंडाल ने मास्क वितरण के अलावा स्वयं रक्तदान भी किया। जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रजापत सभा के ब्लॉक प्रधान बाबु राम वर्मा ने एवं ज्योति प्रज्जवलित सोहन लाल गौड गांवलिया ने की। सभी वक्ताओं ने बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेड़कर के जीवन व कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा आज के समय में अभिवंचित वर्ग की शिक्षा व उत्थान के लिए बाबा साहेब द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। सरप्रस्त सुरजीत सिंह बरजोत ने विगत समय में अंबेड़कर सभा द्वारा किए गए संघर्षों व उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। इसमें गंगानगर से नांदेड साहेब के लिए साप्ताहिक रेलगाड़ी प्रारंभ करवाना, जन्म भूमि एक्सप्रेस ट्रेन का डबवाली के आदर्श स्टेशन पर ठहराव करवाना व रेलवे संबंधी अन्य समस्याओं का समाधान करवाना शामिल हैं। इसके अलावा डबवाली से चंडीगढ़ वाया कालांवाली व संगरिया-चंडीगढ़ वाया बठिंडा बस को चलवाने में आंशिक रुप से सफलता प्राप्त हो चुकी है। वहीं, संस्था ने शहर की सभी संस्थाओं के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों को बस सफर में आधे किराए की सुविधा अंतर्राज्यीय स्तर पर दिलवाने के लिए संघर्ष किया व सफलता पाई। उन्होंने शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं से अपील की कि वे भी शहर में व्याप्त समस्याओं का समाधान करवाने के लिए जनहित में लगातार प्रयास करें। इस अवसर पर करनैल सिंह ओढ़ां, एडवोकेट दया राम जोइया, सोमप्रकाश शर्मा, रवि पुहाल व डा. आरके वर्मा ने भी विचार रखे।इस दौरान डिंपल, कृतिका, रुपल, सिमरन व गुरप्रीत सिंह ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। मंच संचालन का कार्य डा. बीआर जन जागृति मंच के संस्थापक कृष्ण कायत ने बखूबी किया। अंत में मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियेां को सम्मान चिह्न के रुप में बाबा साहेब के चित्र भेंट किए गए। रक्तदानियों को मेडल व सर्टिफिकेट दिए गए। ट्रस्ट के प्रधान रविंद्र बबलू ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में सुरजीत नंगला, राकेश वाल्मीकि, लक्ष्मण दास कनवाडिय़ा, शशि कांत शर्मा, नीरज जिंदल, पवन बांसल, रविंद्र रवि, विजय कुमार, सुरेंद्र नंदा, भीम राय, विजय क्रांति, सुरेश कुमार, मलकीत सिंह, बलविंद्र कौर, भारत भूषण, पप्पू, हंसराज मांडी, सतीश चावला, हरभजन सिंह फौजी, हरदेव सिंह डूमवाली, प्रह्लाद राय सबलानिया, प्रेम कनवाडिय़ा, पवन उदानिया, राजकुमार पारछा, राजकुमार चांवरिया व बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment