पैंशन समस्या के समाधान हेतु कैम्प 15 को
Dabwalinews.com
डबवाली-सविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में 15 अप्रैल दिन बृहस्पतिवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन में आमजन को आ रही समस्याओं व शिकायतों को दूर करने के उद्देश्य से वार्ड 15 में स्तिथ खटीक धर्मशाला में एक निशुल्क पैंशन सहायता कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए युवा जेजेपी शहरी अध्यक्ष विपिन मोंगा व जेजेपी प्रवक्ता रणदीप मटदादु ने बताया कि इस पैंशन कैम्प में आने वाले लोगों की हर प्रकार की शिकायतों को दूर करते हुए बजुर्गों का सम्मान भत्ता (वृद्धावस्था पेंशन), विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन के फार्म भरने व पेंशन लगवाने के लिए निशुल्क फार्म भरवाए जाएंगे व जिनके फार्मो में कुछ त्रुटियां होगी उन्हें भी दूरुस्त करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पैंशन कैम्प में सामाजिक पेंशन से संबंधित समस्याओं के निवारण व लोगों की सुविधाओं के लिए वार्ड वाइज कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। समस्त कार्यक्रम जेजेपी नेता प्रेम बहल व विक्की वर्मा की देखरेख में होगा। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के पेंशन संबंधी कागजात पूरे नहीं है या अथवा अधूरे होंगे, उनके कागजों की जांच कर उनकी त्रुटियों को दूर करने का काम किया जाएगा ताकि उनको पेंशन मिल सके। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जरूरतमंद शहरवासी इस निशुल्क कैम्प में पहुंचकर लाभ उठाएं व सोशल डिस्टेंस का पालन और मास्क जरूर लगा कर आये।
No comments:
Post a Comment