DIPRO कार्यालय के बीपीडब्ल्यू ओम प्रकाश 18 साल के सेवाकाल उपरांत हुए सेवानिवृत
Dabwalinews.com
जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के बीपीडब्ल्यू ओम प्रकाश आज अपनी 18 वर्षों की सरकारी सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हो गए।उनकी सेवानिवृत्ति पर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों के अलावा ओमप्रकाश के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि ओमप्रकाश ने 30 दिसंबर 2002 से विभाग में बतौर खंड प्रचार कार्यकर्ता (बीपीडब्ल्यू) अपनी सेवाएं शुरू की थीं। ओमप्रकाश ने 18 वर्ष अपनी सेवाएं दी, वे सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय ऐलनाबाद में नियुक्त थे। आज उनकी सेवानिवृत्ति पर सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सिरसा के कार्यालय में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने ओमप्रकाश को भावभीनी विदाई दी। डीआईपीआरओ वीरेंद्र वर्मा ने उनके कार्यों व सेवाओं की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा ओमप्रकाश को जो भी जिम्मेदारियां दी गईं, उनका निर्वहन उन्होंने पूरी निष्ठïा, लगन व मेहनत के साथ किया। उन्होंने कर्मचारी ओमप्रकाश से आह्वïान किया कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे सामाजिक कार्यों से जुड़े रहें और सक्रिय रहकर अपना जीवन बिताएं। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद वे जीवन की दूसरी पारी शुरू करें और अपने व्यापक अनुभवों से समाज को नई दिशा दिखाएं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृति कर्मचारी के जीवन का हिस्सा है। कर्मचारी ने अपनी सेवाकाल के दौरान अपनी ड्यूटी पूरी मेहनत व लग्र के साथ की है। कर्मचारी को जो जिम्मेवारी दी गई, उसका बखूबी से पालन किया है।इस मौके पर एआईपीआरओ संजय बिढलान, लेखाकार मक्खन सिंह, आईसीए कृष्ण कुमार, आईसीए नरेंद्र सिंह सहित कर्मचारी ओमप्रकाश के परिवार के सदस्य मौजूद थे।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment