प्राइवेट स्कूलों के संचालक, टीचर्स ने निकाला रोष मार्च, डीसी को सौंपा ज्ञापन,डीसी बोले-जबरदस्ती स्कूल खोले तो कार्रवाई की जाएगी

Dabwalinews.com
कोरोना के चलते सरकार की ओर पहली से आठवीं तक स्कूल बंद करने के आदेश का विरोध शुरू हो गया है। जिला के करीब 150 प्राइवेट स्कूल संचालक , टीचर और वैन ड्राइवर सोमवार को काले झंडे लेकर विरोध करने सिरसा पहुंच गए।सभी ने इस फैसले के विरोध में एक किलोमीटर पैदल रोष मार्च निकाला और सरकार के फैसले के खिलाफ नारेबाजी की।रोष मार्च में महिला स्टाफ ने भी भाग लिया। सभी लोग डीसी कार्यालय पहुंचे और स्कूल खोलने की मांग रखते हुए ज्ञापन सौंपा।संचालकों ने कहा कि स्कूलों को बंद हुए एक साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन देश में सरकारी कार्यक्रम, राजनीतिक रैलियां, धार्मिक सभाएं व क्रिकेट मैच बिना किसी बरोक-टोक के हो रहे हैं लेकिन शिक्षा जो अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, वह लॉकडाउन में है।यूनियन के इस ऐलान के जवाब में डीसी प्रदीप कुमार ने कहा कि सरकार के जो आदेश हैं उनकी पालना करवाई जाएगी। अगर फिर भी जबरदस्ती स्कूल खोले तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। डीसी ने कहा कि अगर इस दौरान बच्चे संक्रमित हो जाते हैं तो इसकी कौन जिम्मेदारी लेगा। इसलिए यह हट धर्मिता नहीं चलेगी।
Source Link -Operators of private schools, teachers took out a fury march, memorandum handed over to DC, DC said- action will be taken if schools are forcibly opened

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई