एमएचडी कॉलेज में कोरोना वेक्सीन को लेकर रैली निकाली गई
Dabwalinews.com
ओढ़ा (अशोक गर्ग)माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ा में प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए कॉविड वैक्सीन के उत्सव पर एनएसएस की स्वंयसेवी छात्राओं ने रैली निकाली।इस अवसर पर जेसीडी विद्यापीठ की एमडी डॉक्टर शमीम शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। छात्राओं ने घर-घर जाकर स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। जैसे *वैक्सीन की तैयारी कॉरोना पर पड़ेगी भारी, *2 गज की दूरी मास्क है जरूरी स्लोगन के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों को जागरुक किया और वैक्सीन के फायदों से अवगत कराया। उन्होंने यह भी बताया कि कोरॉना वैक्सीन के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण प्रयास है इस महामारी को रोकने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तभी इस महामारी से छुटकारा पाया जा सकता है। इस अवसर पर संस्था के सचिव मंदर सिंह सरा, कार्यकारी प्राचार्या अभिलाषा शर्मा ने करोना वैक्सीन के लिए प्रेरित किया और इसी मौके पर महाविद्यालय स्टाफ ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।
Source Link - Press Release,
No comments:
Post a Comment