सोशल मीडिया पर वीकेंड लॉकडाऊन के संदेश से अटकी सांसें
Dabwalinews.com
सोशल मीडिया जहां संचार का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुका है और पलक छपकते ही संदेश एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाता है। वहीं, सोशल मीडिया के माध्यम से फेक संदेश लोगों को विचलित कर डालते है। शुक्रवार सायं भी सोशल मीडिया पर हरियाणा में भी वीकेंड लॉकडाऊन का संदेश बहुत वायरल हुआ। इस संदेश के साथ बकायदा आर्डर कॉपी भी नत्थी की गई थी। चूंकि राजस्थान और दिल्ली में शुक्रवार सायं से सोमवार तक वीकेंड लॉकडाऊन घोषित किया जा चुका था। ऐसे में हरियाणा में भी लॉकडाऊन के अंदेशे ने लोगों की सांस ही थाम दी। चूंकि लोगों की ओर से लॉकडाऊन को लेकर किसी प्रकार की तैयारी नहीं की थी और वे मानसिक रूप से भी इसके लिए तैयार नहीं है। ऐसे में एकाएक वीकेंड लॉकडाऊन के संदेश ने उन्हें भीतर तक हिला डाला। यह फेक संदेश कुछ समय तक ही वायरल हो सका। देर सायं सरकार की ओर से अधिकृत संदेश सोशल मीडिया पर जारी हुआ, जिसमें वीकेंड लॉकडाऊन का खण्डन किया गया था। जिन लोगों को अधिकृत संदेश प्राप्त हुआ, वे ही चैन की नींद सोए, बाकियों की रात बेचैनी में ही कटीं।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment