health
sports
entertainment
Comments
कांडा लाए सिरसा में 'संजीवनी 150 बैड का कोविड अस्पताल किया तैयार, 10 मई से होगा शुरू
14 बैड होंगे आईसीयू वाले, आक्सीजन युक्त होंगे 45 बैड
Dabwalinews.com
कांडा बंधु एक बार फिर सिरसावासियों के लिए तारणहार बनकर सामने आए है। कोरोना महामारी की वजह से चित्कार उठे सिरसावासियों को बड़ी राहत देते हुए उनकी ओर से 150 बैड का कोविड अस्पताल तैयार किया गया है, जिसकी शुरूआत 10 मई को होगी।
इस अस्पताल में 14 बैड का आईसीयू होगा, जिसमें वेंटीलेटर व आक्सीजन की सुविधा होगी। कांडा बंधुओं की ओर से श्री बाबा तारा होस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के तत्वावधान में हिसार रोड स्थित महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट के भवन में इसका संचालन किया जाएगा। जिसका डायरेक्टर अनुभवी चिकित्सक डा. रितेश शर्मा को नियुक्त किया गया है।इस अस्पताल में लगभग 100 आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध रहेंगे, इसके अलावा विदेश से आयात किए गए 150 आक्सीजन कंसनट्रेटर की सुविधा भी मरीजों को मिल पाएगी। यही नहीं कांडा बंधुओं की ओर से आक्सीजन के लिए अस्पताल में प्लांट ही स्थापित किया जा रहा है, जिससे मरीजों को आक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। बल्कि अन्य मरीजों की आक्सीजन की जरूरत को भी पूरा किया जाएगा।मरीजों को मिलेगा नया जीवन
कोरोना मरीजों ने पिछले पखवाड़े जो दर्द भोगा है, जो सांसों की कीमत अदा की है। उसका शायद ही कोई आंकलन कर सकें। किस प्रकार सिरसा में एकाएक बैड की कमी हो गई। आक्सीजन के लिए मारामारी की स्थिति बन गई। आक्सीजन के अभाव में मरीजों की सांसें ही अटक गई। ईलाज के लिए कोई ठिकाना नहीं मिल रहा था। ऐसे में कांडा बंधुओं की ओर से जो कदम उठाया गया है, वह जरूरतमंद रोगियों को नया जीवन देने वाला साबित होगा।
भोजन भी मिलेगा फ्री
कोविड अस्पताल में मरीजों और उनके तिमारदारों को श्री बाबा तारा कुटिया की ओर से चाय-पानी की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही भोजन के पैकेट भी दिए जाएंगें। भोजन को पैक मशीन द्वारा किया जाएगा। कांडा बंधुओं के इस कदम से मरीजों और उनके तिमारदारों को भोजन की समस्या से भी निजात मिलेगी।
कोविड-19 प्रोटोकाल से होगा ईलाज : डा. रितेश शर्मा
वरिष्ठ चिकित्सक एवं अस्पताल के डायरेक्टर डा. रितेश शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुसार ही मरीजों का उपचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल भवन को हर रोज सेेनिटाइज किया जाएगा। आक्सीजन के लिए बड़ा आक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 बैड वाला आईसीयू तैयार हो रहा है, जिसमें वेंटीलेटर और आक्सीजन सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं होंगी। इसके साथ ही आक्सीजन युक्त 45 बैड तैयार किए गए है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा घातक है और इस बार संक्रमण दर भी ज्यादा है। इस बार कोरोना के चार स्टेन मिले है जो ज्यादा घातक हैं। हम सभी को मिलकर कोरोना की चेन को तोडऩा होगा। इस मौके पर डा.हेमंत शर्मा, नगर परिषद की चेयरपर्सन रीना सेठी, भरत सुनेजा, राम सुनेजा आदि मौजूद थे।
सिरसा हमारा परिवार : गोबिंद कांडा
सिरसावासी हमारे परिवार का हिस्सा है। सभी के सुख-दुख सांझे है। कोरोनाकाल में लोगों के दर्द को सांझा करते हुए भाई गोपाल कांडा ने कोविड अस्पताल शुरू करने का निर्णय लिया था। जिस पर युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। प्रशासन से 150 बैड वाले अस्पताल की अनुमति मिली है। उन्होंने बताया कि डा. रितेश शर्मा की अगुवाई में अनुभवी चिकित्सकों की टीम मरीजों की सेवा करेंगी। अस्पताल में हर आधुनिक सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। लोगों को ईलाज के अभाव में परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
कांडा की पहल से मिलेगी राहत
विधायक गोपाल कांडा और उनके अनुज गोबिंद कांडा द्वारा जिस गंभीरता से कोविड अस्पताल को तैयार करने के लिए दिनरात कार्य किया जा रहा है। उसके शुरू होने से न केवल सिरसा बल्कि आसपास के मरीजों को भी राहत मिलेगी। जिन कुछेक प्राइवेट अस्पतालों ने लूट मचा रखी है, उनकी हेकड़ी भी इस अस्पताल के शुरू होने से ढीली होगी। सेवाभाव से शुरू होने वाले अस्पताल से कारोबार करने वालों को झटका लगना तय है।
सीएम को जन्मदिन की बधाई
गोबिंद कांडा ने कोविड केयर सेंटर (अस्पताल) में पत्रकारों से बातचीत की शुरूआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए की। उन्होंने कहा कि सीएम ने यह सिद्ध कर दिया कि उन्हें प्रदेशवासियों की कितनी चिंता है। कोरोनाकाल में वे प्रदेश के अब तक 17 जिलों का दौरा कर चुके है। उनके प्रयासों से ही आक्सीजन का कोटा बढ़ा है। तथा सिरसा का आक्सीजन का कोटा डेढ़ गुना हुआ। सीएम द्वारा नगर परिषद में 100 सफ ाई कर्मियों की नियुक्ति का आदेश देने पर गोबिंद कांडा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
कांडा जैसी कोई मिसाल नहीं
दौलत तो न जाने कितनों के पास है, मगर उसे समाजहित में खर्च करने का जो जज्बा कांडा बंधुओं के पास है, वह शायद ही किसी दूसरे के पास हों। नेता तो सरकार से मिलने वाली ग्रांट भी खर्च करने में कंजूसी करते है, जबकि विधायक गोपाल कांडा ने अनेक बार अपने निजी कोष से जनहित पर धन खर्च करने का कार्य किया है। कोरोनाकाल में लोगों को ईलाज सुलभ करवाने के लिए उनकी ओर से करोड़ों रुपये अपने निजी कोष से खर्च किया गया है, वैसी दूसरी कोई मिसाल नहीं है। सिरसावासियों को अपने जनप्रतिनिधि पर गर्व होना चाहिए।
Related Posts
IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE
क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई
fv
Translate
Subscribe Us
social links
Wikipedia
sponsored
Gurasees Homeopathic Clinic
Popular Posts
-
BREAKING NEWS #dabwalinews.com हरियाणा के डबवाली में एक मसाज सेंटर पर पुलिस छापे का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.पुलिस ने देर रात म...
-
दुल्हन के तेवर देख दुल्हे वालों ने बुलाई पुलिस चंडीगढ़ में रहने वाली लडक़ी की डबवाली के युवक से हुआ था विवाह #dabwalinews.com Exclusiv...
-
कुमार मुकेश, भारत में छिपकलियों की कोई भी प्रजाति जहरीली नहीं है, लेकिन उनकी त्वचा में जहर जरूर होता है। यही कारण है कि छिपकलियों के काटन...
-
DabwaliNews.com दोस्तों जैसे सभी को पता है के कैसे डबवाली उपमंडल के कुछ ग्रामीण इलाकों में बल काटने वाले गिरोह की दहशत से लोगो में अ...
-
#dabwalinews.com पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल पर बुधवार को एक युवक द्वारा उनके ही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जू...
-
dabwalinews.com डबवाली। डबवाली में गांव जंडवाला बिश्नोई के नजदीक एक ढाणी में पंजाब व हरियाणा पुलिस की 3 गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस...
-
BREAKING NEWS लॉकडाउन 4. 0 डबवाली में कोरोना ने दी दस्तक डबवाली के प्रेम नगर व रवि दास नगर में पंजाब से अपने रिश्तेदार के घर मिलने आई म...
No comments:
Post a Comment