18 दिनों 73.78 प्रतिशत से 89.89 प्रतिशत पहुंचा रिकवरी रेट,लडऩे के जज्बे से कोरोना पर पाई जीत, सामान्य होने लगा जनजीवन
Dabwalinews.com
प्रशासन के प्रयास लाए रंग
कोरोना को लेकर बिगड़े हालात को पटरी पर लाने का श्रेय जिला प्रशासन को जाता है। प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी ताकत ही झोंक दी। जिसका सुखद परिणाम सभी के सामने है। उपलब्ध संसाधनों का जितना बेहतर इस्तेमाल हो सकता था, उतना किया गया। उपायुक्त प्रदीप कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने फील्ड में ड्यूटी संभाली। सिरसा में जिस प्रकार कुछेक प्राइवेट अस्पतालों द्वारा मनमानी के रेट वसूले जा रहे थे, एम्बुलेंस चालकों द्वारा लूटखसोट की जा रही थी, आक्सीजन सिलेंडर गायब हो गए थे, इंजेक्शन का अकाल पड़ गया था। प्रशासनिक अमले के फील्ड में उतरते ही सबकुछ सामान्य होता चला गया। परिस्थितियों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने दिन-रात एक कर दिया।
पुलिस का सहयोग भी सराहनीय
कोरोना के विपदा काल में ख़ाकी की कोमलता भी दिखाई दी। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह की अगुवाई में जिला पुलिस द्वारा जो नजीर पेश की गई, वह काबिलेतारीफ है। पुलिस की ओर से जिला प्रशासन को सहयोग स्वरूप अपनी गाडिय़ां एम्बुलेंस के रूप में इस्तेमाल हेतु प्रदान की गई। ताकि मरीजों को समय पर उपचार हासिल हो सकें। पुलिस विभाग ने जरूरतमंदों तक आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने की सेवा भी की। पुलिस की ओर से जिला प्रशासन को आक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध करवाए गए। इसके साथ ही कानून व्यवस्था को निभाने की अपनी ड्यूटी का भी निर्वहन किया। पुलिस उपााधीक्षक आर्यन चौधरी, थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह, सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने कोरोनाकाल में दिन-रात सेवा की।
व्यापारियों का भी रहा सहयोग
कोरोना के खिलाफ जंग में हरेक सिरसावासी का सहयोग रहा। जनसहयोग से ही इस महामारी से जीत संभव है। कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए सरकार की ओर से लॉकडाऊन लगाया गया। ऐसे में दुकानदारों, कारोबारियों, व्यापारियों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा। मगर, सिरसा के व्यापारियों ने सरकार के साथ सहयोग किया। व्यापारियों ने स्वयं नुकसान झेला, मगर नियमों की पालना करने में कदम पीछे नहीं किया। इसके साथ ही प्रशासन को भी कोरोना के खिलाफ जंग में विभिन्न प्रकार से सहयोग किया।
18 दिनों का रिवकरी रेट
सोमवार 10 मई 73.78
मंगलवार 11 मई 75.20
बुधवार 12 मई 75.21
वीरवार 13 मई 73.77
शुक्रवार 14 मई 75.40
शनिवार 15 मई 77.05
रविवार 16 मई 78.35
सोमवार 17 मई 80.39
मंगलवार 18 मई 80.98
बुधवार 19 मई 82.90
वीरवार 20 मई 84.23
शुक्रवार 21 मई 85.07
शनिवार 22 मई 86.10
रविवार 23 मई 86.78
सोमवार 24 मई 87.52
मंगलवार 25 मई 88.46
बुधवार 26 मई 87.77
वीरवार 27 मई 89.89
No comments:
Post a Comment