सरकारी हस्पताल में करीब 22 हजार रुपए कीमत की दवाईया, इंस्पेक्शन ग्लव्स व डॉक्टर्स गाउन करवाए उपलब्ध

Dabwalinews.com
वरच्युस क्लब व डबवाली विकास मंच ने संयुक्त रुप से शहर के सरकारी हस्पताल में करीब 22 हजार रुपए कीमत की दवाईया, इंस्पेक्शन ग्लव्स व डॉक्टर्स गाउन उपलब्ध करवाए हैं।इस मौके पर संस्थाओं के पदाधिकारी परमजीत कोचर, नरेश शर्मा, सोनू बजाज, मनोज शर्मा, संजीव शाद, कुलदीप सिंह, सन्तोष शर्मा, रमेश सेठी, हरदेव गोरखी, सुखविंदर चंदी, पवन उदानियां, राजेश जैन, नरेश सेठी, विपिन मोंगा, अमन भारद्वाज, राकेश बंसल व अजय छाबड़ा ने अस्पताल में पहुंचकर उपरोक्त दवाएं व सामान एसएमओ डा. एमके भादू के सुपुर्द किया।इस मौके पर पंजाब नैशनल बैंक के एजीएम परमजीत कोचर ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस कोरोना काल में सब को आगे आ कर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए । विकास मंच प्रधान राजेश जैन काला ने डा. भादू व अन्य चिकित्सकों को विश्वास दिलाया कि डबवाली विकास मंच का प्रयास रहेगा कि सरकारी हस्पताल में मरीजों के लिए जरुरी सामान व दवाएं आदि भविष्य में भी उपलब्ध करवाई जाएं ताकि गरीब लोगों को सरकारी अस्पताल में बेहतर इलाज मिल सके। वरच्युस क्लब के प्रधान नरेश शर्मा ने कहा कि मानवता की सेवा हेतु संस्था कार्य करती रहेगी। उन्होंने सभी सदस्यों से अपने-अपने स्तर पर लोगों को कोविड़ के नियमो के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में मास्क पहनना व दो गज की दूरी बहुत ही जरूरी है और हम सब मिल कर महामारी को पराजित कर सकते हैं।
मरीजों के लिए जरुरी दवाएं व सामान उपलब्ध करवाने पर एसएमओ डा. एमके भादू ने संस्थाओं का धन्यवाद किया। इस दौरान डा. राहुल गर्ग, डा. सुखवंत, डा. सौरभ अरोड़ा व फार्मासिस्ट तरुण भी मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई