बुधवार को 3419 लाभार्थियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, अब तक जिला में हुआ दो लाख 43 हजार से अधिक वैक्सीनेशन
Dabwalinews.com
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि बुधवार को 3419 लाभार्थियों ने कोरोना की डोज लगवाई तथा अब तक जिला में दो लाख 43 हजार 11 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैैं।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के 24 हजार 344 लाभार्थियों, 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के 60 हजार 740 लाभार्थियों ने कोरोना की पहली तथा 14 हजार 631 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के 94 हजार 937 लाभार्थियों ने पहली तथा 32 हजार 514 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है।उपायुक्त ने बताया कि वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित व प्रभावी है और किसी तरह का इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इसलिए नागरिक बिना किसी भय व संकोच के वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं और अपनी आयुवर्ग के अनुसार वैक्सीनेशन करवाएं। वैक्सीनेशन के साथ-साथ नागरिक बचाव उपायों की भी पालना अवश्य करें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझ कर बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करें तभी कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है, इसलिए आमजन जरा भी ढील न बरतें और टेस्टिंग व वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।
Labels:
health
No comments:
Post a Comment