5 जी से कोरोना होने की अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : उपायुक्त प्रदीप कुमार
Dabwalinews.com
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि 5जी से कोरोना होने की अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से इस संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश हैं ताकि अफवाहें फैलने पर रोक लगाई जा सके।डब्ल्यूएचओ भी यह स्पष्ट कर चुका है कि वायरस मोबाइल नेटवर्क या रेडियो तरंगों से नहीं फैलता। दूरसंचार विभाग भी साफ कर चुका है कि कोरोना महामारी और 5जी तकनीक के बीच संबंध नहीं है। यहां तक कि भारत में अभी तक 5जी तकनीक टेस्टिंग भी शुरू नहीं हुई है। इसलिए 5जी से कोरोना होने को लेकर जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं उसको लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment