प्रवासी भारतीय अमनदीप ने कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध करवाई दवा 50 हजार रुपये कीमत की 10 प्रकार की दवा तथा इंजेक्शन दो दोस्तों संग भेजे

Dabwalinews.com
अमेरिका के शहर टेकसास निवासी अमनदीप चानना ने डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में चल रहे कोविड केयर सेंटर में 10 प्रकार की दवा, इंजेक्शन आदि उपलब्ध करवाए हैं।ताकि मरीजों को इलाज में किसी प्रकार की परेशान न हो। मंगलवार को चानना के दोस्त डबवाली निवासी पंकज धींगड़ा तथा सोनू बजाज उपरोक्त दवाइयां लेकर अस्पताल पहुंचे। रोहित ड्रग हाऊस के मालिक पंकज धींगड़ा ने बताया कि दवाइयों की कीमत करीब 50 हजार रुपये है। डबवाली अस्पताल प्रबंधन से विचार-विमर्श करने के बाद ही उपरोक्त दवाइयां उपलब्ध करवाई गई हैं। इन दवाइयों में नॉमर्ल सलाइन 100 एमएल की 200 बोतल, नॉमर्ल सलाइन 500 एमएल की 125 बोतल, रिंगर लैकटेट 500 एमएल की 125 बोतल, ब्लड टांसफ्यूजन सेट 50 पीस, इग्जामिनेशन ग्लबज 10 पैकेट, डिस्पो सीरिंज 10एमएल 250 पीस, आइवी केनुला 20 नंबर 300 पीस, इंजेक्शन रेनिटीडाइन 300 एमएल 80 वॉयल, इंजेक्शन केफट्रीक्सोन एक ग्राम 200 वॉयल शामिल हैं।इस मौके पर एसएमओ डॉ. एमके भादू, कोविड केयर सेंटर इंचार्ज दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल गर्ग, डॉ. मीना जिंदल, डॉ. मोहित मधुकर, डॉ. लोकेश्वर वधवा, राजीव वढेरा, सुभाष गुप्ता, आशु सिंगला, चाणक्य शर्मा मौजूद थे। एसएमओ ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। विदेशों में बसे भारतीयों में अपनों को बचाने का जुनून सवार है। प्रवासी भारतीयों का दिल देश के लिए धड़क रहा है। वहीं पंकज धींगड़ा ने बताया कि अमनदीप चानना पहले भी डबवाली में बच्चों या अन्य सामाजिक कार्यों में मदद दे चुका है। वह अमेरिका में टयोटा कंपनी में कार्यरत है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई