बुधवार को 687 को ठीक होने उपरांत किया डिस्चार्ज, जिला का रिकवरी रेट 82.90 प्रतिशत पहुंचा : उपायुक्त प्रदीप कुमार
Dabwalinews.com
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में बुधवार को जिला में 687 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है, अब जिला का रिकवरी रेट 82.90 प्रतिशत हो गया है।आज जिला में 249 नए कोरोना संक्रमण के केस आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2385 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जिला में अब तक तीन लाख 43 हजार 230 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। अब तक जिला में 25 हजार 255 कोरोना संक्रमण के मामले आ चुकी हैं, जिनमें से 20 हजार 938 ठीक चुके हैं। इस समय चार हजार पांच व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं तथा जिला की मृत्यु दर 1.23 प्रतिशत है। जिला में बुधवार को 249 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं जिनमें सिरसा शहरी क्षेत्र में 62, डबवाली शहरी क्षेत्र में दो, ऐलनाबाद में 34 तथा कालांवाली में 22 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा ओढां में 19, नाथूसरी चौपटा में 29, माधोसिंघाना में 35, रानियां में 8, चौटाला में 23 तथा बड़ागुढ़ा में 15 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं।
Labels:
health
No comments:
Post a Comment