मंगलवार को आए कोरोना के 691 नये मामले, 704 हुए ठीक

Dabwalinews.com
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में मंगलवार को कोरोना के 691 नये मामले आए हैं, जबकि 704 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2535 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए।उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक तीन लाख 40 हजार 845 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। अब तक जिला में 25 हजार 06 कोरोना संक्रमण के मामले आ चुकी हैं, जिनमें से 20 हजार 251 ठीक चुके हैं। इस समय चार हजार 453 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं।
कोरोना संबंधी जानकारी या समाधान के लिए टोल फ्री नम्बर पर करें संपर्क :कोविड-19 मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधी जानकारी हो या फिर कोविड-19 अस्पतालों में ऑक्सीजन, बैड या अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। कोविड को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए राज्य की हेल्पलाइन नंबर-1075 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा नागरिक बैड, ऑक्सीजन, दवाइयां व कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए कोविड कंट्रोल कक्ष के दूरभाष नंबर 01666-248882, 248140 मोबाइल नंबर 98123-00947 या टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को अपने कोविड-19 के टेस्ट की रिपोर्ट फोन पर पता करनी है तो वह 90530-13967 पर संपर्क कर सकते है। एंबुलेंस की सेवा के लिए 108 पर संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई