एक सप्ताह में 73 से 78 प्रतिशत पहुंचा रिकवरी रेट - बीते सप्ताह में 4529 ने दी कोरोना को मात
Dabwalinews.com
शासन-प्रशासन और लोगों के सहयोग से सिरसा में कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग के सार्थक परिणाम सामने आने लगे है।
बीते सप्ताह में 4529 मरीजों ने कोरोना को मात देने में कामयाबी हासिल की है। जबकि जिला का रिकवरी रेट भी सुधरा है। सोमवार 10 मई को जिला का रिकवरी रेट 73.78 प्रतिशत था। जोकि हर रोज सुधरता चला गया। रविवार को समाप्त हुए सप्ताह में रिकवरी रेट बढ़कर 78.35 प्रतिशत पर पहुंच गया है। यानि सिरसावासी कोरोना के खिलाफ जंग में कामयाबी हासिल कर रहे है। शासन-प्रशासन के प्रयासों से सिरसा में स्वास्थ्य सेवाओं में भी भारी सुधार हुआ है। जो परिस्थितियां मई माह के आरंभ में थी, उनमें अब क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। प्रशासन की ओर से कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए जो प्रयास किए गए है, उनके सार्थक परिणाम आए है। सरकार और प्रशासन से मिल रहे सहयोग की वजह से कोरोना के खिलाफ जंग में कामयाबी भी हासिल हो रही है। जिस प्रकार से गांवों में ही कोरोना के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है, उससे जीत का रास्ता साफ होगा। लोगों को समय पर जागरूक किए जाने, समय पर टेस्टिंग और दवा मिलने से रिकवरी रेट में जल्द ही बड़ा सुधार होगा।-----------------
- बीते सप्ताह का रिवकरी रेट
सोमवार 10 मई 73.78 490
मंगलवार 11 मई 75.20 604
बुधवार 12 मई 75.21 593
वीरवा 13 मई 73.77 689
शुक्रवार 14 मई 75.40 734
शनिवार 15 मई 77.05 777
रविवार 16 मई 78.35 642
कुल = 4529
--------------
लॉकडाऊन का दर्द सहना होगा
जीने-मरने का सवाल बनी कोरोना महामारी में लॉकडाऊन की पीड़ा को बर्दाश्त करना होगा। जीवन बचाने के लिए 'काढ़ाÓ पीना ही पड़ेगा। मई माह के आरंभ से लगाए गए लॉकडाऊन की वजह से कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को कम करने में कामयाबी हासिल की गई है। लॉकडाऊन लगाकर प्रशासन ने बिगड़े हालात पर काबू पाने में भी सफलता हासिल की है। ऐसे में महामारी पर नियंत्रण तक लॉकडाऊन का दर्द बर्दाश्त करना ही होगा।
No comments:
Post a Comment