सेनिटाइजर से गाँव मसीतां को ग्रामवासियों के सहयोग से सेनिटाइज किया गया : सर्वजीत मसीतां

Dabwalinews.com
रविवार को उपमंडल के गांव मसीतां को कोरोना से मुक्त करने हेतु गांव में सैनिटाइजर किया गया। गांव के चौक चौराहा, गली खोर सभी जगह को सैनिटाइज किया गया। जेजेपी के जिलाध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां द्वारा खुद अपनी देखरेख में सेनिटाइजर का कार्ये करवाया गया।उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हल्के के विकास व अन्य समस्यों के लिए हमेशा चिंतित रहते है , कोरोना काल के चलते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा भिजवाए गए सेनिटाइजर से गाँव मसीतां को तीन ट्रैक्टरों व सभी ग्रामवासियों के सहयोग से रविवार को सेनिटाइज किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गांव व शहरों को महामारी से मुक्त कराने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। अब कोरोना मुक्त गांव बनाने का प्रण लेकर वह स्वयं गांववासियों के सहयोग से एक टीम बनाकर काम करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाने में लगे हुए है। मसीतां ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सरकार की गाईड लाइन का पालन करें। बिना वजह घर से बाहर न निकलें और मास्क पहने , समाजिक दूरी बनाकर रखें , आवश्यक काम हो तभी घर से बाहर निकले तभी हम सब महामारी से लड़ने में कामयाब होंगे। मसीतां ने कोरोना की दूसरी लहर और खतरनाक दौर में गांववासियों को लॉकडाउन का पालन करने व अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहने और मास्क पहने रहने की अपील की है। क्योकि 2 गज की दूरी और मास्क का उपयोग करना जरूरी है। मसीतां ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण का लक्षण दिखने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अवश्य जांच कराएं साथ ही टीका भी लगवाएं। इस मौक़े,गुरजिंदर सिंह पंच, कुलविंदर सिंह सीडा, गुरमीत सिंह सीडा, गुरमीत सिंह सरां, मंगा सिंह सरां, मनदीप सिंह सरां, जगवंत सिंह लहोरिया, बलवंत सिंह, सुखमंदर डाक्टर, बबू सिंह सोनी, जगसीर सिंह, काला सिंह, दर्शन सिंह, ताजी सिंह, काकू सिंह, हजारा राम, रमना एंव समस्त मसीतां ग्रामवासी मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई