क्लबों के माध्यम से युवाओं का जनसेवा का जज्बा , कोरोना मरीजों की सहायता का उठाया बीड़ा, उपलब्ध करवा रहे दवा
Dabwalinews.com
कोरोना महामारी शहरों की भांति अब गांवों में भी अपने पैर पसार चुकी है। बेहतरीन खानपान और स्वच्छ हवा-पानी के बदौलत ग्रामीण अब तक इस महामारी से बचे हुए थे। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने गांव-गांव में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जिला में गांव चौटाला तो इसका हॉटस्पॉट बना हुआ है। ऐसे में गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए कोरोना महामारी का मुकाबला करना मुश्किल होता दिखाई देने लगा था। विपदा की इस घड़ी में सामाजिक कार्यों का बीड़ा उठाने वालों ने युवा क्लबों के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा का जिम्मा अपने कंधों पर लिया गया है। चौटाला के जननायक यूथ क्लब की ओर से हरेक जरूरतमंद कोविड मरीज के लिए दवा का बंदोबस्त किया गया है। यूथ क्लब के सदस्यों की ओर से बीमारी से लडऩे के लिए किट तैयार की गई है। क्लब के प्रधान जयप्रकाश गोदारा ने बताया कि 100 किट तैयार की गई है, जिसे गांव के जरूरतमंद लोगों में वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनसहयोग से दवा की किट तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि लोग मृत्यु भोज, दहेज प्रथा का त्याग कर इस राशि का लोगों के जीवन बचाने में उपयोग करें। उन्होंने महामारी से लडऩे के लिए मास्क, सैनेटाइजर, आक्सीजन कंसटे्रटर मशीन की उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। क्लब से जुड़े डा. राजेश वर्मा, रमेश गोदारा, नवनीत गर्ग, धीरू सोलड़ा, मांगी, सेवक लीलड, विनोद मेहरड़ा, राजकुमार जाखड़ व अन्य अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा कार्य में जुटे हुए है।
वर्णनीय है कि जननायक यूथ क्लब की ओर से जरूरतमंदों के लिए रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। क्लब के सदस्य जरूरत पडऩे पर दूसरे कस्बों व शहरों में जाकर भी मरीज की जान बचाने का कार्य करते है।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment