सरकार को कोरोना से मुक्ति पाने के लिए किसानों को साथ लेकर कोरोना को हराने की जरूरत है - बजरंग गर्ग

Dabwalinews.com
अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने किसान व आढ़तियों के प्रतिनिधियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि तीन कृषि कानून के विरोध में देश व प्रदेश का किसान आंदोलन कर रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को कोरोना महामारी को देखते हुए किसान नेताओं से बातचीत करके इस समस्या का तुरंत समाधान करना चाहिए। जब किसान व आढ़ती नहीं चाहता कि देश में तीन कृषि कानून उन पर लागू हो तो सरकार भी इस पर पुन विचार करना चाहिए। राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार कह रही है कि अभी तक देश में तीन कृषि कानून लागू नहीं हुए हैं उस पर एक बार फिर विचार करने की बात सरकार कह रही है। सरकार को इस समस्या का समाधान करने के लिए तीन कृषि कानून पर तीन साल के लिए रोक लगाने की मांग की है। इस तीन साल के दौरान सरकार किसान नेताओं से बातचीत करके कृषि कानून में जो भी कमी है और कृषि कानून को किसान व आढ़तियों के हित में नया मसूदा तैयार करके लागू किया जाए। किसान की हर फसल एमएसपी रेटों पर खरीद करने का गारंटी कानून लोकसभा में बनाया जाए ताकि देश व प्रदेश का किसान व आढ़ती आज जो बर्बादी के करार पर है उससे राहत मिल सके। राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि पूरे देश व प्रदेश में कोरोना महामारी फैली हुई है और कोरोना वायरस गांव में भी बुरी तरह से फैल चुका है। कोरोना वायरस के कारण देश में लाखों लोगों की मृत्यु हो चुकी है और आज भी लाखों लोग कोरोना वायरस से पीडि़त है। पूरे देश व प्रदेश में कोरोना महामारी से जूझ रहा है जबकि हम सब को एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ने की जरूरत है। राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि जबकि देश व प्रदेश का किसान व आढ़ती बड़ा भारी दिक्कत में है क्योंकि किसान को सब्जी व अनाज के उचित दाम नहीं मिल रहे है और बड़ी-बड़ी कंपनी किसान की सब्जी सस्ते दामों में खरीद कर आलू, प्याज,गोभी, टमाटर आदि सब्जियों का स्टोक करके उसे पांच गुना मुनाफा खाकर जनता से पैसे वसूल कर रहे हैं। जिसके कारण देश में दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है सरकार को जमाखोरी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। सरकार को महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए और किसान व आढ़तियों के हित में तीन कृषि कानून पर किसानों से बातचीत करके तुरंत समस्या का समाधान करना चाहिए।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई